Snow Leopard Viral Photo: क्या आपने कभी लुप्त हो रहे हिम तेंदुए की तस्वीरों को देखा है? प्रकृति की गोद में रहने वाले ये जानवर पहाड़ी इलाकों में घूमना पसंद करते हैं. वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि यह अब बेहद कम हो गए हैं. हालांकि, कुछ फोटोग्राफर जंगलों में जाकर इन बड़ी बिल्लियों की आश्चर्यजनक तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद करते हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बेहद ही वायरल हो रही है. फोटोग्राफर साशा फोन्सेका (Sascha Fonseca) की एक तस्वीर ने नेटिजन्स को हैरानी में डाल दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोटोग्राफर ने करीब से क्लिक की हिम तेंदुए की तस्वीर


फोटोग्राफर साशा फोन्सेका (Sascha Fonseca) ने 17 जून, 2022 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैमरे पर एक पहाड़ी तेंदुए की दहाड़ते हुए एक तस्वीर साझा की. फोन्सेका ने कहा कि बड़ी बिल्ली कैमरे की आवाज पर प्रतिक्रिया कर रही थी. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'लद्दाख के पहाड़ों में एक हिम तेंदुआ युवक मेरे कैमरा ट्रैप से बातचीत करता है. वह शायद डीएसएलआर की शटर ध्वनि पर प्रतिक्रिया दे रहा है.'


 



 


पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर हुई वायरल


यह तस्वीर वायरल हो गई है, जिससे नेटिज़न्स हैरत में हैं. 18 जून को साझा की गई इस तस्वीर को 23,658 से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह तो कमाल है! एक अविश्वसनीय तस्वीर जिसे फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद किया.' एक अन्य ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'अद्भुत तस्वीर! निश्चित रूप से वाइल्डलाइफ तस्वीर के लिए नामांकित होना चाहिए.' 


हिम तेंदुए आमतौर पर हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और सिक्किम के ट्रांस-हिमालयी परिदृश्य में देखे जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में 10,000 से भी कम हिम तेंदुए हैं जो उन्हें IUCN रेड लिस्ट की 'Vulnerable' कैटेगरी में रखते हैं.