Viral Photo: लॉ स्टूडेंट ने एग्जाम में नकल करने का खोजा नायाब तरीका, प्रोफेसर बोले- ये आर्ट ने कम नहीं
Viral News: लॉ के एक स्टूडेंट ने एग्जाम हॉल में चीटिंग करने का नायाब तरीका खोजा. उसने पेन पर नकल के नोट्स लिख लिए और बड़ी चालाकी से उन्हें परीक्षा हॉल में ले गया.
Cheating in Exams: बच्चों को स्कूल और कॉलेज में कई परीक्षाओं से गुजरना होता है. हर क्लास में एग्जाम होते हैं. इन्हें पास करने के बाद ही अगली क्लास में दाखिला मिलता है. इसके अलावा नौकरी के लिए भी प्रतियोगी परीक्षाएं पास करनी होती हैं. कई शरारती छात्र एग्जाम के वक्त नकल करते हैं. कई बार ये पकड़े भी जाते हैं. कोई छात्र नकल के लिए पर्ची बनाकर ले जाता है तो कोई परीक्षा में चोरी-छुपे मोबाइल की भी मदद लेते रहते हैं. लेकिन स्पेन में एक लॉ स्टूडेंट ने नकल करने के लिए नायाब तरीका निकाला, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
नकल करते हुए प्रोफेसर ने पकड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेन की एक यूनिवर्सिटी में लॉ स्टूडेंट को एग्जाम हॉल में नकल करते उसके प्रोफेसर ने पकड़ लिया. लॉ स्टूडेंट ने नकल करने के लिए बेहद नायाब तरीका निकाला. उसे पेन पर छोटे-छोटे नोट लिखे. छात्र के पास एक-दो नहीं बल्कि कई पेन थे. उसने सभी पेन पर छोटे-छोटे अक्षरों में चीटिंग के लिए नोट्स लिखे थे. छात्र को चीटिंग करते पकड़ने वाले प्रोफेसर ने इसकी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
लॉ स्टूडेंट के नकल करने का तरीका देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल हो रही हैं. छात्र की इस हरकत को देख उसके प्रोफेसर ने कहा कि ये किसी आर्ट से कम नहीं है. एक ट्विटर यूजर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि कैसे छात्र ने ग्रेफाइट लेड को एक सुई से बदल दिया था, जिसने उसे पेन पर ही नकल लिख ली.
ऐसे दिखाई कलाकारी
नकल करने वाले लॉ स्टूडेंट ने परीक्षा के दौरान बेहद स्मार्टनेस दिखाई. उसने पेन पर ऐसे नकल लिखी, जिससे एग्जाम टाइम में कोई कंफ्यूजन न हो. छात्र ने हर टॉपिक को कोडवर्ड में लिखा. इसके अलावा सभी टॉपिक के इंपोर्टेंट कीवर्ड भी लिखे. सोशल मीडिया यूजर छात्र के इस कारनामे पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब तक लाखों लोग इस तस्वीर को पसंद कर चुके हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर