गूगल अर्थ से खोज निकाली अजीबोगरीब जगह, भूत की तरह खड़े हैं यहां लोग
गूगल अर्थ (Google Earth) ऐप्लीकेशन को यूज करने वाले शख्स ने कुछ अजीबोगरीब चीज खोज निकाला, जिसमें सूनसान वाले गोस्ट टाउन इलाके में घड़ी के आकार में कुछ लोग इकट्ठे खड़े हुए हैं. जेसन ने चेताया कि इस जगह पर चीजें बेहद ही हैरान करने वाली हैं.
गूगल अर्थ (Google Earth) ऐप्लीकेशन को यूज करने वाले शख्स ने कुछ अजीबोगरीब चीज खोज निकाला, जिसमें सूनसान वाले गोस्ट टाउन इलाके में घड़ी के आकार में कुछ लोग इकट्ठे खड़े हुए हैं. डेली स्टार में छपी खबर के मुताबिक, एक सोशल मीडिया यूजर जेसन क्लाइन (Jason Cline) ने कहा कि ऐप पर स्क्रॉलिंग के दौरान उसे बेहद ही अजीबोगरीब चीज देखने को मिली. वह यूएस टेरेटरी में गूगल अर्थ ऐप के जरिए देख रहा था.
गूगल अर्थ पर दिखा अजीबोगरीब इलाका
उसने ऐप पर नेवादा राज्य में आने वाले इलाके का एक फुटेज देखा, जिसपर करीब 17 मिलियन यानी 1 करोड़ 70 लाख व्यूज हैं. शख्स ने कहा, आप सूनसान वाले इस जगह पर कुछ इस तरह जा सकते हैं, यहां पर जूम करें और एक बार जब जूम करके पहुंच जाएंगे तो आप एक सर्कल वाले ऑब्जेट्स को देखेंगे जोकि एक थंब प्रिंट की तरह दिखने वाला इलाका है.'
VIDEO
वीडियो देखने के बाद हैरान हुआ शख्स
जेसन ने चेताया कि इस जगह पर चीजें बेहद ही हैरान करने वाली हैं. आप क्या देखने वाले हैं, यह मैं बता नहीं सकता और मैं नहीं समझ पाया. मैं यही सोच रहा हूं कि मुझे यह देखना ही नहीं था. जैसे ही उसने मैप पर पिन किया और स्ट्रीट व्यू वाले ऑप्शन में गया तो देखा कि एक मैदान के बगल में घर है, जिसमें जमीन पर गोलाकार के निशान हैं. इतना ही नहीं, वहां पर कई इंसान के रूप में मूर्तियां खड़ी हैं जोकि बेहद डराने वाले हैं.