Road Accident: सड़क पर हुए इस भयानक हादसे को देख `किस्मत` पर करने लगेंगे भरोसा! देखें वायरल वीडियो
Social Media Viral: सोशल मीडिया पर हादसों के कई दिल दहला देने वाले वीडियोज पोस्ट (Post) किए जाते हैं. ऐसे ही एक वीडियो को देखकर किसी को भी सड़क (Road) पर चलने में डर लग सकता है.
Life In Danger: हादसे कभी तबाही मचा देते हैं तो कभी जिंदगी भर का सबक दे जाते हैं. इस वीडियो ने ये साबित कर दिया है कि सड़क पर जितना ज्यादा अलर्ट (Alert) रहकर चल सकते हैं वो कम है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी होता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके दिल की धड़कनें भी कुछ पल के लिए रुक सकती हैं. कुछ ही सेकेंड का ये वीडियो वाकई में रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
हादसा देख उड़ जाएंगे होश
इस वीडियो में सड़क (Road) पर कई वाहन चलते हुए दिख रहे हैं. लेकिन इस बात का अंदाजा लगाना नामुमकिन है कि कुछ ही पलों के बाद यहां क्या होने वाला है. अचानक से एक ट्रक (Truck) आता है और सड़क पर बुरी तरह फिसल जाता है. इसके बाद क्या होता है, ये जानने के लिए पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...
गहरी सोच में पड़ जाएंगे आप
इस ट्रक से एक कार (Car) को जोरदार टक्कर लगती है. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार कई बार पलटी खाती हुई सड़क के किनारे पहुंचती है और ब्रिज (Bridge) से नीचे गिर जाती है. यकीनन इस कार ड्राइवर की किस्मत ने इसका साथ नहीं दिया जबकि इस सबके बीच एक शख्स की जान बाल-बाल बच जाती है. ऐसा मंजर देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स तो बिल्कुल सुन्न (Shocked) से पड़ गए.
हैरान कर देने वाला वीडियो
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग (Social Media Users) देख चुके हैं. इतना ही नहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग अलग-अलग कमेंट (Reactions) करते नजर आए. हालांकि वीडियो ने लोगों को सड़क पर बेहद सावधानी से चलने का सबक जरूर दिया होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर