Swiggy Delivery Driver Video: आज का जमाने में लोग घर बैठे-बैठे कई सारे काम बिना दौड़-भाग किए एक साथ कर सकते हैं. इस लाइफस्टाइल ने लोगों के जिंदगी को तो आसान बना दिया है, लेकिन कुछ लोगों के लिए आज भी यह आसान नहीं है. जब भी आपको भूख लगती है तो मोबाइल पर खाना ऑर्डर कर लेते हैं और कुछ ही मिनट में गर्मा-गरम खाना आपके पास होता है. हालांकि, आपने कभी यह सोचा है कि जो लोग खाना डिलीवर करने के लिए आपके घर पर आते हैं, वह कितनी कठिनाइयों का सामना करते हैं? लेकिन कुछ लोग अपने घरों के एसी रूम में आराम से बैठकर खाना ऑर्डर कर देते हैं, लेकिन डिलीवरी बॉय जब आता है तो उसे पानी तक नहीं पूछते.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Swiggy से ऑर्डर किया तो साइकिल लेकर निकल पड़ा ड्राइवर


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्विगी डिलीवरी एजेंट (Swiggy Delivery Agent) को सड़क पर तेज बारिश में साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है. स्विगी ड्राइवर (Swiggy Driver) की मजबूरी समझी जा सकती है कि उसे शायद कहीं पर खाना पहुंचाना है, लेकिन उसने पास वक्त नहीं है. इस वजह से वह बारिश में भीगते हुए खाना डिलीवर करने के लिए निकल पड़ा. हालांकि, उसने स्विगी का रेनकोट पहना हुआ है, लेकिन उसका बैग बारिश में भीग रहा है और सड़क वह जल्द से जल्द खाने को डिलीवर करना चाहता है. स्विगी ड्राइवर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


 



 


इंस्टाग्राम पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल


इंस्टाग्राम पर स्विगी डिलीवरी बॉय (Swiggy Delivery Boy) का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के ऊपर एक टेक्स्ट लिखा हुआ है, 'सभी के लिए एक जैसी जिंदगी नहीं होती.' इस वीडियो को aasiqana_fanpage नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'लाइफ, स्ट्रगल लाइफ, स्विगी, बारिश, साइकिल.' इन टैग्स से समझा जा सकता है कि आखिर वीडियो का क्या मतलब हो सकता है. इस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, 'सही कहा, जिम्मेदारी सारे सपने चूर कर देती है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बारिश में स्विगी एक्स्ट्रा इनकम देती है तो यह मत कहना कि ऑर्डर करना बंद कर दो. प्लीज सपोर्ट.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर