Tamil Nadu News: सोशल मीडिया पर इन दिनों तमिलनाडु का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रामलिंगम नाम का एक TNSTC बस कंडक्टर पैसेंजर को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल यह घटना तब की है जब बस मूलाइकरायपट्टी से तिरुनेलवेली टाउन जा रही थी. इस बस में एक पैसेंजर सामान लेकर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद कंडक्टर ने उसे रोक दिया और सामान अंदर रखने से मना कर दिया और जब पैसेंजर ने नहीं माना तो बस कंडक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद वीडियो वायरल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: बेटे की तरह किंग कोबरा सांप को नहलाते महिला का वीडियो हुआ बंपर वायरल


कंडक्टर ने पैसेंजर को मारा थप्पड़


वीडियो के वायरल होने के बाद, इस मामले को  TNSTC (तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंडक्टर रामलिंगम को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी. 18 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बस स्टेंड पर सभी पैसेंजर खड़े हैं, कंडक्टर बस में चढ़ने जा रहा होता है, लेकिन वह वापस नीचे उतरता है और महिला के पास खड़े शख्स से बहस करना शुरू कर देता है. इसके बाद बस कंडक्टर पैसेंजर को थप्पड़ मार देता है. इतने में एक शख्स और आ जाते हैं और कंडक्टर को पकड़ लेता है.


ये भी पढ़ें: बच्ची ने किया 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के गाने  'घनी बावड़ी...'पर जोरदार डांस, वीडियो हुआ बंपर वायरल


वीडियो हो गया वायरल 


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Thinakaran Rajamani नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "पैसेंजर सामान लेकर बस में चढ़ रहा था तो TNSTC बस कंडक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ दिए, मामला वायरल होने के बाद कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया." वीडियो को अब तक 2 लाख 63 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर भी किया.


 



 


यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट 


इस वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ऐसा कौन करता है भाई." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसको थप्पड़ मारने का हक किसने दिया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "निलंबन काफी नहीं है... कंडक्टर को कम से कम दो माह की जेल होनी चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कंडक्टर नहीं मुझे तो ये गुंडे लग रहे हैं." इसी तरह लोग कंडक्टर को सेवा से बर्खास्त करने की बात कर रहे हैं.