Transgender Love In Amritsar: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां दो लड़कों को आपस में प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी (Wedding) रचा ली. ये सब इतना आसान नहीं है. इन दो लड़कों में से एक लड़के रवी ने शादी के लिए अपना लिंग परिवर्तन भी कराया. वह प्यार के लिए रवी से रिया जट्टी बन गया. लेकिन इस शादी को लड़के के घरवाले स्वीकार नहीं कर रहे हैं. शादी के बाद उनको घर में रखने के लिए उनके घरवाले राजी नहीं हैं. दो लड़कों की शादी का ये मामला अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लड़के का कहना है कि उसके घरवाले उसको रिया को छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी के लिए ट्रांसजेंडर बना युवक


अमृतसर में हुई दो लड़कों की शादी के इस अजीबोगरीब मामले की चर्चा लोगों के बीच खूब हो रही है. प्यार में पड़ा रवी नामक नौजवान ट्रांसजेंडर बन गया है. अब उसने अपनी नई पहचान रिया जट्टी के रूप में बना ली है. लेकिन, अब मुश्किल ये है कि रिया जट्टी को लड़के के परिवार वाले एक्सेप्ट करने को राजी नहीं हैं.


परिवार ने किया शादी का विरोध


लड़के ने कहा कि मैं रिया से प्यार करता हूं और शादी की है. मेरे परिवार वाले मुझे मारते हैं और रिया को छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. लेकिन मैं रिया के साथ रहना चाहता हूं. उसके बिना जीने के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता हूं. अपने अनोखे प्यार पर लड़के ने कहा कि ये तो परमात्मा की देन है. जो कर्मों में लिखा होता है वही मिलता है.


लड़के ने दी ये दलील


उसने आगे कहा कि ये रब की देन है. हम दोनों की लड़ाई करवाने के लिए अलग-अलग हम दोनों के कान भरे जा रहे हैं. लेकिन, ये समझना चाहिए कि भाग्य में जो होता है वही मिलता है. पहली बात तो है कि हमने कुछ गलत नहीं किया है और अगर किया है तो आगे चलकर हम उसे भुगत लेंगे.


रवी से रिया बन चुके ट्रांसजेंडर ने बताया कि उनके प्यार को 3 साल हो चुके हैं. उन्होंने बहुत कठिनाइयों का सामना किया है. वो एक-दूसरे से अलग नहीं रहना चाहते हैं. हमने कुछ गलत नहीं किया है. हम एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं