सड़क पर एक बाइक पर घूमते हुए दिखे 5 लोग, Video हुआ वायरल तो पुलिस ने कुछ यूं सिखाया सबक
Traffic Rules: कुछ लोग सड़क पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई देते हैं. ट्रैफिक नियमों के अनुसार, बाइक पर दो से अधिक लोगों का बैठना जुर्म की श्रेणी में आता है. यदि दो से अधिक लोग गाड़ी पर बैठकर चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो जुर्माना भरना पड़ता है.
UP News: कुछ लोग सड़क पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई देते हैं. ट्रैफिक नियमों के अनुसार, बाइक पर दो से अधिक लोगों का बैठना जुर्म की श्रेणी में आता है. यदि दो से अधिक लोग गाड़ी पर बैठकर चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो जुर्माना भरना पड़ता है. छोटे शहरों में ऐसा अमूमन देखा जाता है लेकिन पुलिस इतनी सख्ती नहीं दिखाती, जितना कि बड़े शहरों में देखा जाता है. हालांकि, उत्तर प्रदेश में पुलिस कार्रवाई करने में बिल्कुल भी नहीं चूक रही. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके होश फाख्ता हो जाएंगे.
एक ही गाड़ी पर 5 लोग बैठकर घूमे
यूपी पुलिस ने पांच लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने वायरल होने वाले वीडियो में पाया कि वे सभी एक मोटरसाइकिल पर सवार थे और बेखौफ गाड़ी पर बैठकर शहर में घूम रहे थे. मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 6500 रुपये का चालान काटा गया है. पुलिस ने बीच सड़क पर बेखौफ गाड़ी चलाते हुए पांच लोगों पर शांति भंग करने का भी आरोप लगाया है. ऐसी खतरनाक हरकत करने पर इन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने वीडियो से पहचान करके जेल में डाला
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ट्रैफिक अशोक कुमार ने कहा, 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र में पांच लोगों को मोटरसाइकिल चलाते देखा जा सकता है. वीडियो में मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट दिख रही थी और उसी के आधार पर पहचान कर कार्रवाई की गई. मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.' एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोटरसाइकिल रईस अहमद नाम के व्यक्ति की थी. आरोपियों की पहचान आरिफ, आसिफ, इरशाद, शमीम और वसीम के रूप में हुई है. सभी मुरादाबाद के असलतपुरा इलाके के रहने वाले हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं