मायके गई पत्नी ने चुपके से रचा ली दूसरी शादी, ससुराल जाते ही हिल गया पति; जानें फिर क्या हुआ
Husband Wife Controversy: बगैर कुछ बताए ही एक शख्स की पत्नी बेटी को लेकर मायके चली गई. जब वह ससुराल पहुंचा तो पता चला कि उसकी पत्नी ने दूसरे शख्स के साथ शादी कर ली है. युवक अपनी ससुराल से बेटी को लेकर वापस आ गया और फिर
UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने मासूम बेटी के साथ एसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पति के मुताबिक, 9 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. एक साल पहले बगैर कुछ बताए ही उसकी पत्नी बेटी को लेकर मायके चली गई. जब वह ससुराल पहुंचा और मालूमात की तो पता चला कि उसकी पत्नी ने दूसरे शख्स के साथ शादी कर ली है. युवक अपनी ससुराल से बेटी को लेकर वापस आ गया, जिसके बाद अब युवक पुलिस से पत्नी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा है. युवक की मांग है कि बगैर तलाक उसकी पत्नी ने शादी कर ली. ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.
पति को धोखा देकर पत्नी ने रचाई दूसरी शादी
हरदोई में चार साल की मासूम बेटी के साथ शख्स शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. इस युवक का नाम इंद्र भूषण सिंह है. थाना बेहटा गोकुल के हुसेपुर करमाया गांव के रहने वाले इंद्र भूषण सिंह 4 साल की मासूम बेटी और परिवार के साथ पत्नी की बेवफाई की शिकायत लेकर आज एसपी दफ्तर पहुंचे. इंद्र भूषण का कहना है कि 9 साल पहले विगत सन 2014 में उसकी शादी जनपद प्रतापगढ़ के विक्रमपुर की रहने बाले रामसिंह की बेटी पूनम के साथ हुई थी. शादी के 5 साल बाद उसके घर बेटी पैदा हुई कुछ साल तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन विगत वर्ष उसकी अनुपस्थिति में उसकी पत्नी पूनम बेटी को साथ लेकर अपने मायके चली गई.
4 साल की बेटी को लेकर दर-दर भटक रहा पति
काफी दिनों तक जब उसकी पत्नी वापस नहीं आई तो उसने अपनी ससुराल जाकर मालूमात की तब उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने हरदोई जिले के टडियावा थाना के सोहासा गांव के रहने वाले एक शख्स से शादी कर ली है. पत्नी की बेवफाई और दूसरी शादी करने की बात सुनकर अपनी बेटी को साथ लेकर वह अपने गांव लौट आया. पत्नी की बेवफाई से आहत इंद्रभूषण अब पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की शिकायत इंद्र भूषण ने की है. इस मामले में जांच के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया है. जांच के बाद मामले में कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्ट: आशीष द्विवेदी