जोश में होश खो बैठा बच्चा, साइकिल पर दिखाया अनोखा स्टंट, फिर जो हुआ, उसे देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे की साइकिल चलाते हुए तारीफ की जाती है. तारीफ सुनकर बच्चा जोश में आकर स्टाइल में साइकिल चलाने की कोशिश करता है. लेकिन जल्द ही उसका संतुलन बिगड़ता है और वह गिर जाता है.
Cycle Stunt Video: सोशल मीडिया की दुनिया वाकई बहुत अनोखी है, जहां हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने मजेदार वीडियो और फोटो जरूर देखे होंगे. कभी छोटी-छोटी बातों पर बहस करने वाले लोगों के वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी अतरंगी मैसेज के स्क्रीनशॉट चर्चा में आ जाते हैं. जुगाड़ के अनोखे तरीके वाले वीडियो हों या फिर दुकान पर लगे मजेदार बोर्ड की तस्वीर, यहां हर चीज वायरल हो जाती है. इसी कड़ी में, अभी एक और मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया का अनोखा गांव, जहां महिलाओं के बाल हैं 7 फुट तक लंबे, वजह जानकर भौचक्के रह जाएंगे
साइकिल पर स्टाइल मारने के चक्कर में गिरा बच्चा
इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे एक जगह बैठे हैं और पास में एक शख्स खड़ा है. तभी एक बच्चा साइकिल चलाते हुए आराम से वहां से गुजर जाता है. उसके बाद दूसरा बच्चा साइकिल लेकर आता है, तभी शख्स कहता है, "बहुत खतरनाक चलाता है ये वाला." यह बात सुनते ही बच्चे के अंदर अलग ही जोश आ जाता है. वह अपनी साइकिल को लहराते हुए स्टाइल में चलाने की कोशिश करता है. लेकिन जैसे ही वह आगे मोड़ पर पहुंचता है, संतुलन बिगड़ने से गिर जाता है. वीडियो बनाने वाला शख्स इस नजारे को देखकर जोर-जोर से हंसने लगता है. यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @RohitFusion45 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'बच्चे की तारीफ करके जोश डाल दिया.' वीडियो अब तक 57 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "ज्यादा ही उत्साह में गया बच्चा." दूसरे ने कहा, "यह काफी मजाकिया था." तीसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "जोश में होश दिया उसने." चौथे ने लिखा, "हो गया न कांड." वहीं, एक अन्य यूजर ने हंसते हुए कहा, "बच्चे के साथ बहुत गलत किया बढ़ा-चढ़ा कर." सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं.