झोपड़पट्टी में हथिनी का तांडव, तबेले में डर से कांपती दिखी गाय-भैंसे, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow12589382

झोपड़पट्टी में हथिनी का तांडव, तबेले में डर से कांपती दिखी गाय-भैंसे, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Viral Video: चौंका देने वाले इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक हथिनी अपने बच्चे के साथ झुग्गी-झोपड़ी इलाके में घुस गई और चारों तरफ तबाही मचा दी. बेकाबू हथिनी ने झोपड़ियों को तहस-नहस कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. 

झोपड़पट्टी में हथिनी का तांडव, तबेले में डर से कांपती दिखी गाय-भैंसे, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Elephant Viral Video: हाथी आमतौर पर शांत स्वभाव का जानवर माना जाता है, लेकिन जब वह गुस्से में आ जाता है, तो उसे काबू में करना बेहद मुश्किल हो जाता है. हाथी इंसान के सबसे करीबी जानवरों में से एक है, और इसके भीतर अपनों के लिए गहरा प्यार और इमोशंस साफ झलकते हैं. यह बात कई वायरल वीडियो में देखी गई है, जहां हाथी अपने परिवार और साथियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर हाथियों के कई ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिनमें इस विशाल जानवर ने जबरदस्त उत्पात मचाया है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी का कहर साफ देखा जा सकता है. यह वीडियो इतना डरावना है कि इसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए.

ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग का कमाल: छोटी जगह पर बना दिया शानदार मकान, सोशल मीडिया पर वीडियो देख हैरान हुए लोग

तबेले में सहमी गाय-भैंसों का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हथिनी अपने बच्चे के साथ झोपड़पट्टी इलाके में घुस गई है. हथिनी बेसुध होकर गाय-भैंसों के तबेले से गुजरते हुए हड़कंप मचा रही है. तबेले के जानवरों की हालत देखकर लगता है जैसे उनकी जान हलक में अटक गई हो. वीडियो में आगे दिखता है कि हथिनी अपने बच्चे के साथ झोपड़ियों को चीरती हुई आगे बढ़ रही है. वह बस किसी तरह इस इलाके से निकलने की कोशिश में लगी है, और जो भी उसके रास्ते में आ रहा है, वह तहस-नहस हो रहा है. 

 

तबेले में सहमी गाय-भैंसों का वीडियो वायरल

वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mood_____off_istory नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. और खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को अब तक 48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 1 लाख 17 से अधिक लोग इसे लाइक भी किए हैं. और लोग कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इस पर चिंता जता रहे हैं, तो कुछ इसे प्रकृति और मानव बस्तियों के संघर्ष का उदाहरण मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर शख्स का पोस्टर जैसा बोर्डिंग पास हुआ वायरल, वीडियो देख हंसी से लोटपोट हुए लोग

यूजर कर रह हैं कमेंट 

इस वीडियो को देखकर हर किसी के मन में एक ही ख्याल आएगा, "शुक्र है, कोई इंसान उसके रास्ते में नहीं आया." वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हथिनी अपने बच्चे के साथ बेकाबू होकर दौड़ रही है, बिना रुके और देखे. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, "माल का तो नुकसान हुआ, लेकिन शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई." वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "इंसानों की वजह से आज जानवर, खासकर हाथी, सबसे ज्यादा दुखी हैं."  एक तीसरे यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, "जंगल में झोपड़ियां डालोगे तो यही होगा.". इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, जिनमें से कई इंसानों और जानवरों के बीच टकराव को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Trending news