शख्स ने किया गजब करतब, जायंट व्हील पर खतरनाक स्टंट, वीडियो देख यूजर बोले- ‘धूम 4’ का हीरो
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बड़े झूले (जायंट व्हील) पर एक खतरनाक स्टंट किया है. यह स्टंट इतना खतरनाक था कि उसे देखते ही कई लोगों के होश उड़ गए.
Viral Video: आपने मेले में कई झूले झूले होंगे, लेकिन जायंट व्हील का अपना एक अलग ही रोमांच होता है. यह इतना बड़ा और तेज़ी से घूमता है कि हर कोई इस पर झूलने की हिम्मत नहीं कर पाता. कई बार लोग इस पर झूलने के बाद चक्कर या उल्टी महसूस करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने इसी जायंट व्हील पर ऐसा खतरनाक स्टंट किया है जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. यह शख्स झूले पर न केवल संतुलन बनाए रखता है, बल्कि अपनी बॉडी को झूले के साथ घुमाते हुए ऐसा स्टंट करता है, जिसे देखना किसी रोमांच से कम नहीं. वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है.
जायंट व्हील पर दिखाया खतरनाक स्टंट
वीडियो में एक शख्स जायंट व्हील पर खतरनाक स्टंट करता नजर आता है. शुरुआत में वह झूले पर लटका दिखता है, लेकिन कुछ ही देर में अपनी बॉडी को झूले के साथ तालमेल में मूव करता है. हैरानी की बात यह है कि शख्स अपनी जगह पर खड़ा रहता है और सही समय पर सही दिशा में झूलता है. उसकी चालाकी और संतुलन के कारण वह झूले से गिरता नहीं है, बल्कि झूले के साथ लगातार घूमता रहता है. यह स्टंट देखकर लोग उसकी हिम्मत और कौशल की तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वीडियो को सोशल मीडिडाय प्लेटफॉर्म एक्स पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा , "भाई खतरे में नहीं है, भाई खुद खतरा है." खबर लिखे जाने तक, वीडियो को 2.2 मिलियन बार देखा जा चुका है. जबकि 12 हजार से ज्यादा लोग लाइन किए है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं - एक यूजर ने लिखा, "ये प्रो लेवल है." - दूसरे ने कहा, "मुझे तो देखकर ही चक्कर आ गया." - तीसरे ने कमेंट किया, "कैसे-कैसे लोग हैं." - एक और यूजर ने लिखा, "यही होते हैं खतरों के खिलाड़ी." - वहीं किसी ने मजाक में इसे स्पाइडर मैन"