Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन  दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल होते रहते हैं कभी नाच-गाने का तो कभी लड़ाई-झगड़े का वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो महिलाओं के बीच सीट को लेकर जबरदस्त झगड़ा देखा गया. यह घटना तब हुई जब मेट्रो एक स्टेशन पर रुकी थी और दरवाजे खुले थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें:  मीट के चक्कर में एक ग्राहक ने दूसरे का मर्डर दुकान पर ही कर दिया, अपना ऑर्डर लिया और फिर...


मेट्रो में सीट के लिए महिलाओं के बीच हाई वोल्टेज क्लेश


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला, जो कुर्ता पहने हुए थी, जोर-जोर से चिल्लाते हुए दूसरी महिला पर गुस्सा कर रही थी. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि कुर्ता पहने महिला ने दूसरी महिला को धक्का देकर मेट्रो से बाहर गिरा दिया. इस दौरान, दोनों महिलाएं एक-दूसरे को गालियां भी दे रही थीं. जब मेट्रो का दरवाजा खुला, तो कुर्ता पहने महिला ने दूसरी महिला को जोर से धक्का दिया, जिससे वह मेट्रो के गेट से बाहर जा निकल जाती है. इस घटना को देखकर मेट्रो में मौजूद अन्य यात्री भी हैरान रह गए और कुछ लोग हंसने लगे.


 



 


यूजर कर रह है मजेदार कमेंट 


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh  नाम के हैंडल से पोस्ट किया . और कैप्शन में लिखा, "दिल्ली मेट्रो के अंदर सीट के लिए दो लड़कियों के बीच धक्का-मुक्की और क्लेश!" वीडियो को अब तक 52 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर किए. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सबको थोड़ा धैर्य और सम्मान दिखाना चाहिए, ऐसी छोटी बातें, बढ़े हुए तर्कों में बदल जाती हैं, जो टाली जा सकती हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है." एक अन्य यूजर ने लिखा,  "इन लोगों को सही से लड़ाई करना भी नहीं आता. मेरा पूरा पॉपकॉर्न बरबाद कर दिया."