E-rickshaw Driver Viral Video: भारतीय सड़कों पर अक्सर असामान्य और साहसी घटनाएं देखने को मिलती हैं. इनमें लापरवाही से किए गए बाइक स्टंट, तेज रफ्तार कारें और ओवरलोडिंग के मामले आम हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें फ्लाईओवर पर एक ई-रिक्शा चालक को अपने वाहन पर लकड़ी की बड़ी चादरें ले जाते हुए और ट्रैफिक को तेजी से पार करते हुए देखा जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें:  9वीं के छात्र ने ATM से निकाले 500, अकाउंट में दिखे इतने कि गिन नहीं पाया!


ई-रिक्शा पर दिखा सुपरमैन


वीडियो में ई-रिक्शा ड्राइवर को लकड़ी के स्लैब के ऊपर स्नाइपर की तरह लेटा हुआ देखा जा सकता है. इस दौरान रिक्शा चालक ने हैंडल को मजबूती से पकड़ा हुआ है, जबकि वह लकड़ी की चादरों के साथ ट्रैफिक को तेजी से पार कर रहा है. आसपास के लोग यह असामान्य दृश्य अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे वह एक स्नाइपर की तरह दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे वह हवा में तैर रहा हो, और इसीलिए उसे "सुपरमैन" कहा जा रहा है.


ये भी पढ़ें: सुबह 5 बजे उठने का कोई मतलब नहीं! IIT बॉम्बे से पढ़े करोड़पति की राय ने इंटरनेट पर छिड़ी बहस!
 


भारत में उड़ने वाला सुपरमैन


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लटेफॅार्म एक्स पर @WhyyArya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "भारत में उड़ने वाला सुपरमैन मिला, असली हैवी ड्राइवर." वीडियो को अब तक 2 लाख 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे लाइक भी किए हैं. 


 



वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया और लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.. एक यूजर ने लिखा, "भारत में असली सुपरमैन मिल गया, जो ऊंची उड़ान भर रहा है," जबकि दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, "ये ब्रेक कैसे लगाएगा?". हालांकि, कई लोगों ने इस तरह के खतरनाक स्टंट को लेकर चिंता भी जताई. कुछ यूजर्स ने चालक की इस हरकत को मजेदार बताया, वहीं कुछ ने इसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया . एक यूजर ने लिखा, "यह कोई मज़ाकिया बात नहीं है. हाइवे पर इस तरह गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक है," जबकि दूसरे ने कहा, "मैं एक वास्तविक पारिवारिक शख्स को अपने बच्चों के लिए भोजन जुटाने के लिए काम करते हुए देख रहा हूं... बिल्कुल भी मज़ाकिया नहीं है".