बुजुर्ग कपल ने पंजाबी सॉन्ग काला शाह काला पर किया जबरदस्त डांस, मेहमान बोले- एनर्जी हो तो ऐसी!
Dance Video Viral: एक शादी समारोह में बुजुर्ग कपल का काला शाह काला पर नाचते हुए प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों की ऊर्जा और तालमेल देखकर लोग हैरान रह गए. उनके डांस ने सभी मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया, और लोग बोल रहे हैं कि एनर्जी हो तो ऐसी!
Elderly Couple Dance Video Viral: हाल ही में एक शादी समारोह में एक बुजुर्ग पति-पत्नी का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे लोकप्रिय पंजाबी गाने "काला शाह काला" पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और इसे देखकर लोग बेहद खुश हो रहे हैं.इस वीडियो में बुजुर्ग पति-पत्नी की जोड़ी ने अपनी ऊर्जा और तालमेल से सभी मेहमानों का दिल जीत लिया. पति ने पारंपरिक पोशाक पहनी हुई थी, जबकि पत्नी ने साड़ी पहनी थी. दोनों ने मिलकर डांस फ्लोर पर ऐसा समां बांधा कि वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे.
ये भी पढ़ें: नए साल से पहले सचिन-सीमा का बड़ा धमाल, पाकिस्तानी भाभी ने दी जानकारी
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायर
वीडियो को दिल्ली के डीजे सुखबीर सिंह भाटिया ने पोस्ट किया था, और इसे अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है . वीडियो पर कैप्शन में लिखा था, "आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज," और इसे देखकर लोग इस कपल की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा, "हमेशा जवान दिलों वाली बूढ़ी आत्माएं," जबकि कई अन्य यूजर्स ने दिल के इमोटिकॉन से कमेंट सेक्शन को भर दिया. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि उम्र केवल एक संख्या है और दिल से जवान रहने का कोई उम्र नहीं होती. इस कपल का डांस देखकर हर कोई प्रेरित हो रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पंजाबी सॉन्ग काला शाह काला पर किया डांस
यह वीडियो सच में दिल छू लेने वाला है! बुजुर्ग पति-पत्नी ने पंजाबी सॉन्ग काला शाह काला पर ऐसा डांस किया कि पूरी महफिल में उत्साह का माहौल बन गया. उनकी तालमेल और जोश देखकर सभी मजे ले रहे है. जिस उम्र में लोग आराम से बैठने की सोचते हैं, इन दोनों ने न केवल डांस किया, बल्कि अपने जज़्बे से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और लोग इसे बार-बार देखकर आनंद ले रहे हैं. यह डांस एक सच्ची प्रेरणा है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, खुशी और ऊर्जा के लिए दिल जवान होना चाहिए!