Greece man smell neighbour shoes jailed: दुनिया में इंसान के शौक और आदतें इतनी भयानक होती हैं कि कभी-कभी वे हमें हैरान कर देती हैं. कुछ शौक सामान्य होते हैं, जबकि कुछ इतने अजीब होते हैं कि सुनकर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक विचित्र और चौंकाने वाला मामला हाल ही में ग्रीस से सामने आया है. यहां एक आदमी, जो अपनी अजीब आदतों के कारण चर्चा में आया, अपने पड़ोसी के घर में रात के अंधेरे में घुस गया और वहां रखा गंदा जूता सूंघने लगा. जिसे जानकर लोग हैरान हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: घूस के लिए बांध दी EMI, पहली किस्‍त लेते वक्‍त पकड़ा गया


लोग मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए


इस घटना ने न केवल उस शख्स की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए, बल्कि समाज में शौक और पागलपन के बीच की महीन रेखा को भी उजागर किया. यह मामला एक गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है, लेकिन साथ ही यह भी दिखाता है कि किसी के निजी जीवन और स्वतंत्रता का उल्लंघन करने के परिणाम भी हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें:  मृत शरीर की राख से सूप बनाकर अंतिम संस्कार करने का ये रिवाज रोंगटे खड़े कर देगा
 


आरोपी को 1 महीने की सजा 


न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीस के 28 साल के एक शख्स को उसकी अजीब हरकत के कारण जेल की सजा सुनाई गई है. यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब थेसालोनिकी कोर्ट ने आरोपी को 1 महीने की जेल और मानसिक थेरापी करवाने की सजा दी. अब, जब थेरापी की बात हो रही है, तो जाहिर सी बात है कि उस व्यक्ति को मानसिक या भावनात्मक समस्या रही होगी, वरना ऐसी विचित्र हरकत करने का सवाल ही नहीं उठता. तो चलिए, अब हम बिना कोई पहेली बांधे आपको बताते हैं कि आखिर यह शख्स क्या करता था, जिससे उसे कोर्ट तक जाना पड़ा.



इस मामले में आरोपी ने स्पष्ट किया कि उसका किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. उसने सिर्फ अपने पड़ोसी के जूते सूंघे, और उसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की चोरी या हिंसा नहीं थी. यह सिर्फ उसकी मानसिक स्थिति और उसकी फेटिश का परिणाम था. यह उसकी निजी आदत थी, जो उसे शर्मिंदा भी करती थी, क्योंकि वह स्वयं नहीं समझ पाता था कि उसे ऐसी भावना क्यों महसूस होती है.