LondonSalary Claim Viral News: लंदन में 3 करोड़ की सैलरी का दावा करने वाला एक भारतीय शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है. उसने दावा किया कि वह एक साल में इतनी बड़ी रकम कमा रहा है, लेकिन जैसे ही यह खबर सामने आई, नेटिजन्स ने इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. कुछ लोग तो यह कहने लगे कि इतनी सैलरी का मिलना तो संभव ही नहीं है, जबकि दूसरों ने इसे महज एक बेकार का मजाक करार दिया. इस दावे को सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और कह रहे हैं, "अगर इतनी सैलरी है, तो फिर हमें भी एक जॉब दिला दो!" अब, यह शख्स ट्रोल्स के निशाने पर है और उसकी सैलरी के बारे में खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर उसके दावे पर हंसी के साथ-साथ कई मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर साल ₹3.17 करोड़ (लगभग £300K GBP) कमाते 


8 साल के अनुभव वाले इस इन्वेस्टमेंट बैंकर ने हाल ही में एक वीडियो में दावा किया कि वह हर साल ₹3.17 करोड़ (लगभग £300K GBP) कमाते हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी सटीक सैलरी का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह आंकड़ा सुनकर सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई. कुछ लोग इस पर विश्वास नहीं कर पाए और इसे बेतुका मानते हुए ट्रोल करने लगे.


 



 


लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं


भारतीय इन्वेस्टमेंट बैंकर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लंदन में 3 करोड़ रुपये (लगभग £300,000) की सैलरी का दावा कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज 'Salary Scale' पर शेयर किया गया है. इस बैंकर ने अपनी शानदार कमाई और करियर के सफर से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं, लेकिन कई लोग इस दावे पर संदेह जता रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि लंदन में इतनी सैलरी हासिल करना लगभग असंभव है, खासकर जब औसत सैलरी £35,000 के आसपास होती है. कई यूजर्स ने लिखा, "अगर यह सच है, तो हमें भी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का कोर्स करवा दो." वहीं कुछ ने इसे महज एक अतिशयोक्ति करार दिया, क्योंकि इतनी बड़ी सैलरी की कल्पना करना भी मुश्किल है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है, और लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.