चेहरा ही नहीं, आवाज भी देखो – इस लड़की के सामने AI भी हो गया फेल!
Girls AI voice: इन दिनों अपनी आवाज की वजर एक लड़की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे सुनकर लोग उसकी तुलना AI से कर रहे है.
Girls AI voice: कई लोग बेहद खास टैलेंट के मालिक होते हैं, जिनकी प्रतिभा देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. अब इस लड़की को ही देख लीजिए, जिसकी खूबसूरती के साथ-साथ उसकी आवाज भी शानदार है. इस लड़की का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. लोग उसकी आवाज सुनकर उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग तो उसकी आवाज को AI से भी बेहतर बता रहे हैं. यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @nautanki.hoon पेज से शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे रहस्यमय होटल, जिसमें आजतक कोई नहीं रुक पाया, जानिए क्या है इसके पीछे का सच?
मोबाइल के AI असिस्टेंट से बात करती नजर आ रही है
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की साड़ी पहने हुए अपने मोबाइल के AI असिस्टेंट से बात करती नजर आ रही है. सबसे खास बात यह है कि लड़की AI की आवाज में ही जवाब दे रही है, जिससे ऐसा लगता है कि वो खुद AI है. उसकी आवाज इतनी शानदार और परफेक्ट है कि लोग उसे AI से भी बेहतर मान रहे हैं. वीडियो में लड़की AI असिस्टेंट के सवालों का जवाब उसी के अंदाज में देती है, जबकि उसकी सहेलियां पीछे खड़ी होकर इस मजेदार सीन का आनंद ले रही हैं.
AI से बात करती लड़की
AI उस लड़की से हैश दबाने के लिए कह रही थी, लेकिन लड़की ने मना कर दिया और कहा कि मैं हैश नहीं दबाऊंगी और न ही खाऊंगी, बाकी कुछ और पूछिए जो मैं कर सकूं. फिर AI ने उससे पूछा कि क्या कृतिका जी बात करने के लिए फ्री हैं. लड़की ने जवाब दिया, "हां, कृतिका जी हमेशा आपसे बात करने के लिए फ्री हैं." फिर लड़की ने वही सवाल AI से दोहराया, "क्या आप कृतिका जी से बात करने के लिए फ्री हैं?" इस पर AI ने कोई जवाब नहीं दिया. लड़की ने कहा, "मुझे आपका जवाब नहीं मिला," और फिर पूछा, "क्या आप मुझसे नाराज हैं?" लेकिन इस सवाल का भी AI ने कोई जवाब नहीं दिया.