आरी से काटी डाल, और फिर लकड़ी से बनाई ऐसी कलाकृति, जिसे देखकर लोगों का माथा घूम गया
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी क्रिएटिविटी से सबको हैरान कर दिया है. इस शख्स को एक टूटी हुई डाल दिखी, जिसे उसने आरी से काटकर घर ले आया। इसके बाद उसने उस लकड़ी के टुकड़े से एक अनोखी और खूबसूरत घड़ी बनाई.
Viral Video: एक शख्स ने सड़क पर पड़ी टूटी हुई डाल को देखा और कुछ अलग करने की सोची. उसने आरी से उस डाल को काटा और घर ले आया. अब सवाल ये था कि इस लकड़ी का क्या किया जाए? तो उसने लकड़ी से बनाई एक ऐसी चीज, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. उसकी कला और क्रिएटिविटी को देखकर लोग दंग रह गए. यह तो जैसे किसी जादू से कम नहीं था, अगर आप भी इस लकड़ी की कलाकारी को देखेंगे, तो यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे.
इंस्टाग्राम पर उन्हें 70 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं
श्रीनगर के मशहूर आर्टिस्ट अज़ीज़-उल-रहमान अपने क्रिएटिव कामों के लिए जाने जाते हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 70 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वह अपनी कला और क्राफ्ट से जुड़ी वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा कृति बनाई है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. इस बार अज़ीज़-उल-रहमान ने एक पेड़ की टूटी हुई डाल से एक घड़ी बनाई, और इस क्रिएटिव प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके इस नए क्राफ्ट ने उनकी कला के प्रति लोगों की सराहना और भी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: नारी शक्ति की नई मिसाल: पिद्दी सा ट्रैक्टर लेकर खेत जोतती किसान महिला, दिलों पर राज!
उंगली भी कट गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी
श्रीनगर के आर्टिस्ट अज़ीज़-उल-रहमान ने इस लकड़ी के टुकड़े को पहले साफ किया, घिसा और चिकना किया. इस प्रक्रिया में उनकी उंगली भी कट गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पट्टी बांधकर काम जारी रखा. अंत में, उन्होंने उस लकड़ी के टुकड़े में घड़ी की मशीन लगाई और उसे एक दूसरे लकड़ी के टुकड़े पर फिक्स कर दिया। इस तरह एक अनोखी घड़ी तैयार हो गई.
मजेदार कमेंट कर रहे हैं लोग
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्ट्राग्राम पर Aziz Ul Rehman नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. वीडियो को अब तक 7 लाख 69 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं. 57 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "शख्स को अपनी वर्कशॉप अरेंज करनी चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "औजार इस्तेमाल करते वक्त बहुत ध्यान रखना चाहिए ." कुछ लोगों ने कमेंट किया कि उन्होंने कभी इतनी अनोखी घड़ी नहीं देखी, तो कुछ ने कहा कि शख्स को अपनी वर्कशॉप अरेंज करनी चाहिए.