जंगल में टेंट में सोया शख्स, सुबह खोली चेन और सामने खड़ा था विशाल... वीडियो देख लोगों के उड़ गए होश!
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स जंगल में कैंप लगाकर सो रहा था. रात भर सब कुछ शांत था, लेकिन अचानक सुबह उसकी नींद खुली और जब उसने बाहर झांका, तो उसके होश उड़ गए.
Viral Video: आजकल लोग एडवेंचर की तलाश में जंगलों में घूमने-फिरने चले जाते हैं, पर अक्सर यह भूल जाते हैं कि जंगल जंगली जानवरों का घर है. हम वहां पर बाहरी होते हैं, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके इलाकों में कम जाएं और उन्हें परेशान न करें. लेकिन अफसोस, लोग अक्सर यह गलती कर देते हैं. कुछ लोग तो कैंप लगाकर जंगल में रात बिताना भी शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ एक शख्स ने भी किया. उसने जंगल में एक रात टेंट लगाकर सोने का फैसला किया.
अगली सुबह जब वह सोकर उठा, तो उसे टेंट के बाहर से अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देने लगीं. उसे लगा कि कुछ गलत हो सकता है, और जैसे ही उसने टेंट की चेन खोली, तो जो दृश्य सामने आया, वह वाकई डरावना था. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शख्स ने मारा ऐसा किक की जूता जा गिरा नदी, वीडियो देखकर लोगों की नहीं रुक रही हंसी
टेंट में सोते शख्स को सुनाई दी गुर्राने की आवाज
हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स जंगल में कैंप लगाकर सो रहा था. सब कुछ शांत था, लेकिन अचानक सुबह उसकी नींद खुली और उसने बाहर से गुर्राने जैसी आवाजें सुननी शुरू की. वह घबराया हुआ था, लेकिन जिज्ञासा ने उसे अपने टेंट की चेन खोली. जैसे ही चेन थोड़ी सी खुली, उसकी नजरें ठहरी की ठहरी रह गईं, क्योंकि बाहर खड़ा था एक विशाल ग्रिज़ली भालू! वह भालू उसकी सीधे टेंट के सामने खड़ा था और उसकी आंखों में गुस्सा साफ देखा जा सकता था. यह वीडियो किसी डरावने हॉरर फिल्म से कम नहीं था. इस अजीब और खतरनाक घटना को देख वह शख्स समझ गया कि जंगल में कैंप लगाना कोई साधारण बात नहीं होती. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचाया है और अब लोग इसे देखकर हैरान और चौंके हुए हैं.
यूजर कर रहे मजेदार कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Nature is Amazing नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "अगर आप का सामना भालू से हो जाए तो आप क्या करेंगे?." वीडियो को अब तक 8 लाख 47 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 6,725 लोगों ने इसे लाइक किया. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "क्या जरुर है भाई ऐसी जगह जाने का." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपको कैसा लगा भालू देखकर."