pakistani chai wala: पाकिस्तानी चायवाला की कहानी अब एक और मोड़ पर पहुंच गई है! पहले सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल से फेमस होने वाला, अब "पाकिस्तानी चायवाला" ने शार्क टैंक में एक और इतिहास रच दिया. जी हां, आप सही सुन रहे हैं. उसने 1 करोड़ रुपये की डील हासिल कर ली है. इस शख्स का नाम अरशदखान है जो कभी अपने चाय की दुकान से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, और अब वो भारतीय कारोबारियों के सामने अपनी चाय की ब्रांडिंग के लिए एक शानदार सौदा करने में सफल रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें:  सेल्फी का शौक महंगा पड़ा! चिड़ियाघर में शेरनी ने शख्स पर किया हमला, वीडियो में दी पूरी जानकारी
 


पाकिस्तानी चाय वाला फिर चर्चा में 


पाकिस्तान के अरशद खान, जिन्हें 'चायवाला' के नाम से जाना जाता है, ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. उनकी कहानी तब शुरू हुई जब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें वे नीली आंखों और साधारण अंदाज में चाय बेचते नजर आए थे. इस तस्वीर ने उन्हें रातोंरात मशहूर बना दिया और उनकी किस्मत बदल गई.


 



शार्क टैंक में 1 करोड़ रुपये की डील


हाल ही में, अरशद खान ने पाकिस्तान के शार्क टैंक शो में अपने चाय ब्रांड की पिच दी. शार्क टैंक एक ऐसा शो है जहां नए स्टार्टअप और उद्यमियों को अपने बिजनेस आइडिया पेश करने का मौका मिलता है, और निवेशक उनके आइडिया में पैसा लगाते हैं. अरशद ने अपने ब्रांड को पेश कर शार्क्स को प्रभावित किया और उन्हें 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की डील मिली. अरशद ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस डील की घोषणा की और अपने समर्थकों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह डील उनके लिए एक बड़ा मील का पत्थर है और वे अपने ब्रांड को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं.


ये भी पढ़ें: वियतनामी डांसर ने पंजाबी ट्रैक पर किया 'नागिन डांस', सोशल मीडिया पर मच गया धमाल!
 


 25 साल से इस्लामाबाद में रह रहे है, अरशद खान


एक इंटरव्यू में अरदश ने बताया कि वे लगभग 25 साल से इस्लामाबाद में रह रहे है. अरशद खान ने इस्लामाबाद में कैफे चायवाला रुफटॅाप  नाम से अपना कैफे भी खोले है. अब उनका कैफे सिर्फ चाय के लिए नहीं, बल्कि एक खास कुलीनी अनुभव के लिए भी जाना जाता है. यहां पर आप ताजगी से भरी चाय के साथ स्नैक्स, बर्गर, पास्ता, सैंडविच जैसे फुड का आनंद ले सकते हैं. अरशद का नया लुक भी लोगों को खूब भा रहा है. उन्होंने अपने नए लुक में और भी ज्यादा स्टाइलिश और प्रोफेशनल तरीके से अपने कैफे की ओर लोगों का ध्यान खींचा है. इस कैफे का रूफटॉप एरिया खास तौर पर युवा पीढ़ी के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है, जहां लोग अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाय का स्वाद और खूबसूरत नजारे दोनों का लुत्फ उठा सकते हैं.