लुंगी पहनकर अंकल ने प्रभु देवा के गाने पर किया ऐसा डांस, लोग बोले- इस वीडियो के बिना क्रिसमस अधूरा
Funny Dance Video: हाल में एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंकल लुंगी पहनकर प्रभु देवा के गाने पर किया ऐसा डांस किया जिसे देखकर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो गए.
Funny Dance Video: आप दिन में एक या दो बार तो सोशल मीडिया की गलियों में जरूर घूमते होंगे. इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहना आजकल बहुत ही आम बात हो गई है अगर आप भी इनका इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी फीड पर वायरल वीडियो जरूर नजर आते होंगे. लड़ाई, जुगाड़, स्टंट, अतरंगी हरकतों से लेकर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन्हीं में से डांस वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान है.
कुर्सी से उठकर अनोखे अंदाज में डांस करते अंकल का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंकल घर के बाहर कुर्सी पर आराम से बैठे नजर आते हैं. तभी एक शख्स, जिसने सांता क्लॉस की टोपी पहनी हुई है, अंकल को कैंडल दिखाता है. इसके कुछ ही देर बाद, एक दूसरा शख्स, जिसने सांता क्लॉस की पूरी ड्रेस पहनी हुई है, झूमने लगता है. इस दृश्य को देखकर अंकल खुद को रोक नहीं पाते और अचानक कुर्सी से उठकर अपने अनोखे अंदाज में डांस करने लगते हैं. उनका जोश इतना ज्यादा होता है कि वो रिजनल गाने की बीट पर वाइब करते हुए सभी को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. इस बीच उनकी पत्नी बाहर आकर उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं, लेकिन अंकल अपनी मस्ती में इतने डूबे होते हैं कि किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं होते. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है, और लोग अंकल के एनर्जी और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अंकल के एनर्जी और मस्ती ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर malayali_santa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक कई लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं 2 लाख 22 हजार से अधिक लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "वाइब के लिए उम्र सीमा की जरूरत नहीं है"**, अंकल की ऊर्जा और मस्ती ने यह साबित कर दिया कि उम्र बस एक नंबर है. दूसरे यूजर ने लिखा – "अंकल रॉक, आंटी शॉक", अंकल की मस्ती और आंटी की कोशिशें सचमुच मजेदार हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, – "वो अपनी पत्नी के पिंजरे से बाहर थे", इस मजेदार कमेंट से यूजर ने अंकल की मस्ती को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया.