मॉल में घूमते वक्त शख्स ने देखा बंद पड़ा एक हिस्सा, अंदर जाने पर खुली 'दूसरी दुनिया' की रहस्यमयी तस्वीर!
Advertisement
trendingNow12565486

मॉल में घूमते वक्त शख्स ने देखा बंद पड़ा एक हिस्सा, अंदर जाने पर खुली 'दूसरी दुनिया' की रहस्यमयी तस्वीर!

Man Enters Shopping Mall Video: मॉल में शॉपिंग और मौज-मस्ती के लिए जाना आम बात है, लेकिन क्या हो अगर आप मॉल के किसी बंद हिस्से में जाएं और वहां आपको कुछ ऐसा दिखे, जो किसी दूसरी दुनिया जैसा लगे? ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ, जिसने मॉल के सीक्रेट हिस्से में कदम रखा और हैरान हो गया. 

मॉल में घूमते वक्त शख्स ने देखा बंद पड़ा एक हिस्सा, अंदर जाने पर खुली 'दूसरी दुनिया' की रहस्यमयी तस्वीर!

Man Enters Shopping Mall Video: बड़े शहरों में मॉल कल्चर कोई नई बात नहीं है. लोग यहां सालों से मॉल में घूमते, खरीदारी करते और छुट्टियों का आनंद लेते आ रहे हैं. अगर आप भी कभी मॉल गए होंगे, तो आपने देखा होगा कि वहां अक्सर निर्माण कार्य की वजह से कुछ हिस्से बंद कर दिए जाते हैं. इन बंद हिस्सों में लोगों को जाने से रोकने के लिए बैरिकेड लगाए जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें छिपे हुए राज जानने का शौक होता है.

 हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई. एक शख्स अपने कैमरामैन के साथ एक मॉल में घूमने गया. वहां उसने देखा कि मॉल का एक हिस्सा बंद है. उसकी जिज्ञासा बढ़ी और उसने सोचा कि आखिर मॉल उस जगह पर क्या छुपा रहा है. जैसे ही वह बंद क्षेत्र में घुसा, उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे वह किसी दूसरी दुनिया में पहुंच गया हो. यह अनुभव उसके लिए हैरान करने वाला था. वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.

ये भी पढ़ें: सुहागरात में दुल्‍हन ने मुंह दिखाई में मांगा बीयर गांजा, खौफ में दूल्‍हे ने साथ रहने से किया इनकार
 

मॉल घूमने गया शख्स, अचानक नजर आया बंद पड़ा एक हिस्सा

वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक शख्स मॉल के उस हिस्से में घुस गया जो बंद पड़ा था. बेसमेंट में जाने के लिए उसे एक सीक्रेट एंट्रेंस नजर आया. सीढ़ियों से नीचे उतरते ही उसे एक दरवाजा दिखा, जिसे खोलने पर उसके सामने एक विशाल हॉल था.  हॉल में घूमते हुए उसकी नजर एक दीवार पर छोटे से छेद पर पड़ी. बड़ी मुश्किल से उस छेद से होकर वह दूसरी तरफ पहुंचा. वहां उसे एक लंबी टनल मिली, जो इतनी लंबी थी कि ऐसा लग रहा था जैसे इसका अंत ही नहीं है. उसने टनल के एक कोने में जाकर उसने ऑफिस जैसा एक क्षेत्र देखा, जहां कंप्यूटर, टेलीफोन और अन्य उपकरण पड़े थे.  यह पूरा एरिया किसी भूल-भुलैया जैसा लग रहा था.  

 

वीडियो हुआ बंपर वायरल 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @rotting.midwest नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 50.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वही, 32 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. जबकि इस वीडियो पर 37 हजार से ज्याादा बार कमेंट किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "लगता है भाई को मॉल की बजाय हॉलीवुड मूवी में एंट्री मिल गई!" एक अन्य यूजर ने लिखा,  "दूसरी दुनिया में गए थे या 'Escape Room' खेल रहे थे?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये मॉल है या कोई सीक्रेट स्पेस मिशन हेडक्वार्टर?"  एक यूजर ने लिखा, "ऐसे एडवेंचर के लिए मॉल घूमने जाया करो, टिकट भी फ्री और कहानी भी मजेदार!"

 

Trending news