Karan Aujla Mumbai Concert: फेमस पंजाबी सिंगर करण औजला इस साल अपने धमाकेदार कॉन्सर्ट्स से फैन्स का दिल जीतते आ रहे हैं. हाल ही में उनका एक शो मुंबई में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में फैन्स ने शिरकत की. इस दौरान एक खास सरप्राइज देखने को मिला जब बॉलीवुड स्टार विकी कौशल ने स्टेज पर एंट्री की. विकी की एंट्री ने फैन्स की खुशी को दोगुना कर दिया. कार्यक्रम में धमाकेदार गानों के बीच करण औजला को भावुक होते भी देखा गया, जो उनके फैन्स के साथ उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है. यह शो फैन्स के लिए यादगार बन गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करण औजला के कॉन्सर्ट में विक्की कौशल की उपस्थिति ने सभी का ध्यान खींचा. जैसे ही विक्की स्टेज पर आए, पब्लिक ने जोर-जोर से "कैटरीना-कैटरीना" चिल्लाना शुरू कर दिया. यह नजारा इतना जोरदार था कि विक्की को बोलने का मौका ही नहीं मिला और वे मुस्कुराते हुए बस खड़े रहे.


ये भी पढ़ें: नए साल से पहले सचिन-सीमा का बड़ा धमाल, पाकिस्तानी भाभी ने दी जानकारी


तौबा तौबा पर धमाकेदार परफॉर्मेंस


इस इवेंट में विक्की कौशल ने करण औजला की जमकर तारीफ की और उनके संघर्षों की सराहना की. विक्की ने कहा, "करण, मेरा भाई, उम्र में मुझसे थोड़ा छोटा है लेकिन उसने जिंदगी में मुझसे ज्यादा स्ट्रगल देखे हैं और इस आदमी ने जो स्ट्रगल किया है वह वास्तव में एक सितारे की तरह चमकने का हकदार है जैसे वह आज चमक रहा है और मुझे उस पर बहुत गर्व है."


विक्की और करण ने अपने हिट गाने "तौबा तौबा" पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिससे वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे. इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.


 



फैंस ने लगाए "कैटरीना भाभी" के नारे


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम के अकाऊंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "विकी कौशल के करण औजला के कॉन्सर्ट में एंट्री लेते ही फैन्स का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गया." वीडियो को अब तक 6 लाख 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा सकता है. वहीं 12 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद किए है. जबकि कई लोग वीडियो देखकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.  विक्की की सादगी और पब्लिक के प्यार को देखकर हर कोई प्रभावित हो रहा है. विक्की की यह उपस्थिति और पब्लिक का यह रिएक्शन यह साबित करता है कि वे और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं.