सोनाक्षी सिन्हा के गाने `साड़ी के फाल से` पर घाघारा पहन 2 लड़कियों ने किया बहुत प्यारा डांस, वीडियो देख यूजर्स हुए फैन
Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें 2 लड़कियां बहुत ही प्यारा डांस करते हुए नजर आ रही हैं. दोनों लड़कियां सोनाक्षी सिन्हा के गाने 'साड़ी के फाल से' पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. दोनों ने घाघरा पहन ट्विनिंग की है. लोगों को उनका डांस बहुत पसंद आ रहा है. देखें वीडियो...