दिल्ली मेट्रो में चप्पल vs थप्पड़! शख्स ने गाल पर मारी चप्पल, फिर खाया झापड़, वीडियो देख लोग बोले `हकीकत में बहुत मजा आया`
Delhi Metro Chappal Fight: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो अक्सर चर्चा में बनी रहती है. आपने भी दिल्ली मेट्रो की वीडियो तो देखी ही होंगी. इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडिया वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स पहले चप्पल उतारता है और चटाक से सामने खड़े शख्स के गाल पर मार देता है. इस बदले दूसरा शख्स भी थप्पड़ों की बरसात कर देता है. वीडियो जब वायरल हुआ तो लोग कमेंट्स में खूब मजे ले रहे हैं. देखें ये वीडियो...