Resume में डांस लिखना पड़ा भारी! ऑफिस की पहली टीम मीटिंग में लगाने पड़ गए ठुमके, वीडियो हो रहा वायरल
Dance in Office Meeting: आप सभी ने अपने Resume में अपनी हॉबीज तो लिखी ही होंगी. कई लोग डांसिंग लिखते हैं तो कई लोग सिंगिंग. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसके बाद आप अपने सीवी में कोई भी हॉबी लिखने से पहले दो बार सोचेंगे. दरअसल वायरल वीडियो में एक महिला अपनी ऑफिस की पहली टीम मीटिंग में डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि उसने सीवी में डांसिग को बतौर हॉबी लिखा था. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, आप भी देखिए...