मेट्रो स्टेशन पर लगे पीली टाइल का क्या है राज? बहुत कम लोगों को है मालूम
दिल्ली में रहने वाला शायद ही कोई होगा जो दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल नहीं किया होगा. मेट्रो स्टेशन पर पीले रंग का उबड़ खाबड़ टाइल्स लगा होता है, क्या आपने कभी सोचा है कि ये टाइल्स क्यों लगे होते हैं, और इसका क्या इस्तेमाल है? आइए इस वीडियो में जानते हैं कि पीले टाइल्स का क्या राज है?