ट्रैफिक नियम तोड़ने पर महिला ने की `शिनचैन` की नकल, पुलिस भी रह गए हैरान, देखें वीडियो
Woman Mimicking Shinchan: महिला ने पुलिसवालों के सामने शिनचैन की मिमिक्री करते हुए कहा, `मैं हूं शिनचैन नोहरा. मुझे कोई नहीं ले जा सकता.` यह मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Woman Mimicking Shinchan: हरियाणा के रोहतक में ट्रैफिक पुलिस ने एक महिला को कई नियम तोड़ने पर रोका, और इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. महिला बिना हेलमेट, गलत दिशा में गाड़ी चला रही थी, उसकी गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं थी, और उसने लाल बत्ती भी पार कर दी थी. पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर शिनचैन की आवाज निकालनी शुरू कर दी. महिला ने पुलिसवालों के सामने शिनचैन की मिमिक्री करते हुए कहा, "मैं हूं शिनचैन नोहरा. मुझे कोई नहीं ले जा सकता." इस मजेदार हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर खूब हंस रहे हैं.
ये भी पढ़ें: GK: ये तीन लोग हैं जिन्हें किसी भी देश में बिना पासपोर्ट के यात्रा की मिलती है आज़ादी!
ट्रैफिक पुलिस के सामने महिला का शिनचैन अवतार
महिला ने अपनी मजेदार हरकतों से इंटरनेट का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. स्थिति की गंभीरता की परवाह किए बिना, उसने पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर शिनचैन की नकल करनी शुरू कर दी. यह वीडियो ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अमर कटारिया ने शेयर किया है, जो इंस्टाग्राम पर डिजिटल क्रिएटर के रूप में जाने जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी ने इस दौरान बेहद शांत और संयमित व्यवहार बनाए रखा.
जब बातचीत आगे बढ़ी, तो एक राहगीर ने हस्तक्षेप करते हुए महिला की तरफ से चालान भरने की पेशकश की और अधिकारी से उसे जाने देने का अनुरोध किया. लेकिन कटारिया ने अपनी व्यावसायिकता बनाए रखी और मजाकिया अंदाज में महिला को चेतावनी दी कि अगर उसने हेलमेट नहीं पहना, तो "यमराज" उसे लेने आ सकते हैं. इस पर महिला ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया और पूछा, "क्या यमराज पुलिस वाले के पिता हैं?" उसने फिर से शिनचैन की नकल करते हुए कहा, "कोई भी मुझे नहीं ले जा सकता. मेरा नाम शिनचैन नोहरा है."
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
इस वीडियो को इंस्टा पर amarkatariaofficial नाम पर के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "आप की अवाज सुनी सुनी लेगी." इन वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 55 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.