'पल्लो लटके' गाने पर सैंटा क्लॉज ने किया ऐसा डांस, यूजर बोले- अरे राजस्थानी सैंटा!
Advertisement
trendingNow12573414

'पल्लो लटके' गाने पर सैंटा क्लॉज ने किया ऐसा डांस, यूजर बोले- अरे राजस्थानी सैंटा!

Santa Claus Funny Dance Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट करके अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं.

'पल्लो लटके' गाने पर सैंटा क्लॉज ने किया ऐसा डांस, यूजर बोले- अरे राजस्थानी सैंटा!

Santa Claus Funny Dance Video: आज के दौर में ऐसे बहुत ही कम लोग मिलते हैं जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं रहते. वरना आजकल युवा ही नहीं, बच्चे और बुजुर्ग भी सोशल मीडिया पर नजर आ जाते हैं. हर कोई अपने दिन का थोड़ा समय सोशल मीडिया पर जरूर बिताता है और वहां वायरल हो रहे वीडियो भी देखता है. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए, आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं.

'पल्लो लटके' गाने पर सैंटा क्लॉज ने किया ऐसा डांस

अभी वायरल हो रहे वीडियो में तीन लोग एक चौकी पर बैठे नजर आते हैं. एक के हाथ में हारमोनियम है, जबकि बाकी दो लोग अन्य म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहे हैं. वहीं, एक शख्स उनके सामने डांस कर रहा है. खास बात यह है कि वह शख्स नॉर्मल कपड़ों में नहीं, बल्कि सैंटा क्लॉस के कपड़े पहने हुए है और साथ में दाढ़ी भी लगाई हुई है. वह मजे से झूम-झूम कर डांस कर रहा है. यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इसे देखकर खूब मजे ले रहे हैं.

 

यूजर कर रहे हैं कमेंट 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर  @nirmohi_hu नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "और भेजो सैंटा को म्हारो राज्स्थान" वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अरे राजस्थानी सैंटा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "सैंटा अब राजस्थानी हो गए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "फूल वाइब बना रखी है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वाह मौज कर दी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बिहार भेजो सैंटा को."

Trending news