Lions cubs viral video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला शेर के चार बच्चों के साथ सोती नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोगों के दिलों को छू रहा है. इस वीडियो में महिला का नाम फ्रेया एस्पिनॉल बताया जा रहा है, जो एक वाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट हैं. फ्रेया ने इन शेर के बच्चों को रेस्क्यू किया था. इन शावकों की मां की मृत्यु के बाद, उन्हें सर्कस में खेलने के लिए पाला जा रहा था और वे इच्छा मृत्यु से कुछ ही घंटे दूर थे. फ्रेया और उनकी टीम ने तुरंत हस्तक्षेप कर इन शावकों को बचाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें:  पल्लू में आग लगने के बाद दौड़ते महिला का वीडियो हुआ वायरल लोग बोले-ये क्या शूटिंग है या रील?


शेर के बच्चों के साथ सो रही हैं  फ्रेया


वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्रेया शेर के बच्चों के साथ सो रही हैं और वे बच्चे उनसे लिपटकर सो रहे हैं. यह वीडियो बहुत ही भावुक और दिल को छू लेने वाला है. फ्रेया ने बताया कि इन शावकों को हाथ से पालना और उनकी देखभाल करना उनके जीवन को बचाने का एकमात्र तरीका था.फ्रेया का कहना है कि उनका उद्देश्य इन शेरों को उनके प्राकृतिक आवास अफ्रीका में भेजना है, जहां वे स्वतंत्र रूप से रह सकें. उन्होंने पहले भी कई शेरों को इसी तरह से बचाया और उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में भेजा है. 


 



 


वीडियो देखकर यूजर कर रहे मजेदार कमेंट


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @freyaaspinall नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. वीडियो को अब तक 34 लाक 73 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर भी किया. वायरल वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. और लोग फ्रेया की बहादुरी और उनके काम की सराहना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में फ्रेया को इन शेरों के लिए एंजल कहा है और उनके काम की तारीफ की है.