Truck Driver Viral Video: परिस्थितियों ने राजेश रावानी को अपना गुजारा चलाने के लिए ट्रक चलाने पर मजबूर कर दिया. शायद वह जिंदगी भर यही काम करते रहते, अगर खाने और यूट्यूब के उनके शौक ने बीच में दखल न दिया होता. कई सारे वीडियो वायरल होने बाद में, जिनमें वह ट्रक चलाते हुए अपने 15 लाख यूट्यूब फॉलोअर्स को दाल से लेकर देसी चिकन तक सब कुछ बनाना सिखाते हैं, उन्हें आनंद महिंद्रा से सराहना मिली है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस बात की सराहना की कि कैसे 25 साल तक ट्रक चलाने वाले राजेश रावानी अब एक सेलिब्रिटी बन गए हैं और अपना घर खरीद चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Fact Check: सूजी हुई आंखें, कटे होंठ; सीमा हैदर के चेहरे पर कैसे लगी चोट? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई


ट्रक में खाना बनाकर मशहूर हुआ ड्राइवर


ये राजेश रावानी भी कमाल के हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. राजेश को खाने का शौक था और यूट्यूब पर वीडियो बनाना भी पसंद था. 25 साल तक ट्रक चलाने के बाद, उन्होंने यूट्यूब पर खाना बनाने के वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उन्हें अपनी इस सफलता का अंदाजा है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए राजेश रावानी ने आनंद महिंद्रा को उनके वीडियो को शेयर करने के लिए धन्यवाद दिया और अपने नए घर के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "आज आनंद महिंद्रा साहब ने मेरा वीडियो शेयर किया. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इतने बड़े और व्यस्त आदमी ने मेरे बारे में ट्वीट किया. ये खुशी की बात है कि मेरे वीडियो ऐसे लोगों तक भी पहुंच रहे हैं."


 



 


यह भी पढ़ें: पेरिस में दिखा खुद से साफ-सफाई कर लेने वाला अनोखा टॉयलेट, CCTV फुटेज ने चौंकाया


आनंद महिंद्रा ने भी की जमकर तारीफ


उन्होंने लगातार सपोर्ट करने के लिए अपने यूट्यूब परिवार को भी धन्यवाद दिया. राजेश ने कहा, "मैं हमेशा रामगढ़ में किराए के मकान में रहता था. मेरे पिताजी भी किराए के मकान में ही रहे. उनके प्यार और सपोर्ट की वजह से ही मैं अपना घर खरीद पाया." आनंद महिंद्रा ने लिखा कि, "राजेश रावानी ने ये साबित कर दिया है कि आपकी उम्र या आपका पेशा चाहे जो हो, नई टेक्नोलॉजी सीखने और खुद को फिर से बनाने में कभी देर नहीं होती." अपनी इस सफलता का श्रेय राजेश अपने परिवार को देते हैं. उन्होंने बताया कि वीडियो बनाना शुरू करने के बाद उनके बच्चों ने ही उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया था.