पेरिस में दिखा खुद से साफ-सफाई कर लेने वाला अनोखा टॉयलेट, CCTV फुटेज ने चौंकाया
Advertisement
trendingNow12195001

पेरिस में दिखा खुद से साफ-सफाई कर लेने वाला अनोखा टॉयलेट, CCTV फुटेज ने चौंकाया

Self Cleaning Toilet: ये वीडियो पेरिस में रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो की शुरुआत में एक ऑटोमैटिक टॉयलेट को बंद होते हुए दिखाया गया है. इसके बाद, जैसे ही टॉयलेट एक बॉक्स में चला जाता है, फर्श पर पानी प्रेशर के साथ फैलाया जाता है और अंदर सफाई हो जाती है.

 

पेरिस में दिखा खुद से साफ-सफाई कर लेने वाला अनोखा टॉयलेट, CCTV फुटेज ने चौंकाया

Unique Self Cleaning Toilet: अगर आप भी पब्लिक टॉयलेट की सीट और नल के हैंडल पर मौजूद कीटाणुओं के बारे में सोचकर ही घबरा जाते हैं, तो आप जरूर कोशिश करते होंगे कि वहां कम से कम समय बिताएं. और जब भी जाना पड़े, तो शायद आप टॉयलेट सीट को छुए बिना ही फ्लश करते हों, या फिर कोहनी से दरवाजा खोलने की कोशिश करते हों. मगर, दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां खुद-ब-खुद साफ हो जाने वाले टॉयलेट आम होते जा रहे हैं. ऐसे ही एक टॉयलेट की सफाई का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने शायद पब्लिक टॉयलेट को लेकर हमारे डर को थोड़ा कम कर दिया है.

ऑटोमैटिक टॉयलेट साफ हो जाने वाला वीडियो वायरल

ये वीडियो पेरिस में रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो की शुरुआत में एक ऑटोमैटिक टॉयलेट को बंद होते हुए दिखाया गया है. इसके बाद, जैसे ही टॉयलेट एक बॉक्स में चला जाता है, फर्श पर पानी प्रेशर के साथ फैलाया जाता है और अंदर सफाई हो जाती है. जब टॉयलेट पूरी तरह से साफ हो जाता है, तो पानी बंद हो जाता है और दरवाजा फिर से खुल जाता है. ये वीडियो शेयर किए जाने के बाद इसे अब तक 26 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, सभी लोग इस वीडियो से खुश नहीं हुए. कुछ लोगों ने तो इसकी तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने कमेंट में दूसरी परेशानियों के बारे में बताया.

 

 

वीडियो पर लोगों ने दी कई सारी प्रतिक्रियाएं

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "देखने में तो अच्छा लगा." दूसरे ने लिखा, "सिंपल लेकिन इफेक्टिव बहुत ज्यादा है." तीसरे ने कहा, "मुझे अच्छा लगा कि पानी पूरे फर्श को साफ कर देता है." लेकिन, कुछ लोगों को ये वीडियो पसंद नहीं आया. एक ने पूछा, "ये तो ठीक है, पर ये कैमरा इसे रिकॉर्ड क्यों कर रहा है?" एक और यूजर ने बताया, "पानी तो टॉयलेट के किनारों तक ही नहीं पहुंचता है". वीडियो पर कई सारे लोगों ने कुछ ऐसे ही मजेदार रिएक्शन दिए. कुछ ने तो कई और तरह के टॉयलेट के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की.

TAGS

Trending news