Ajab Gajab: अपने कस्टमर का मजाक बनाकर खुद ट्रोल हो गई एयरलाइन कंपनी, जानें क्या पूरा मामला
Viral Video: हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट के जरिए एयरलाइन कंपनी से नाराजगी जाहिर की था क्योंकि विंडो सीट बुकिंग कराने के बाद भी उसे विंडो सीट नहीं मिली थी.
Airline Company Trolled: सफर चाहे बस का हो, ट्रेन का हो या प्लेन का हो, उसका असली मजा तो विंडो सीट में ही है. ऐसा कहते हुए आपने कई लोगों को सुना होगा. किसी शख्स के लिए विंडो सीट कितनी जरूरी हो सकती है इसका अंदाजा आप एक कस्टमर की नाराजगी से लगा सकते हैं जिसका किस्सा वायरल हो रहा है. दरअसल ट्विटर पर @MartaVerse नाम के यूजर ने एयरलाइन कंपनी से सीट की बुकिंग को लेकर शिकायत की है जिस पर कंपनी ने ऐसा रिएक्शन दिया कि लोग उसके पीछे ही पड़ गए.
क्या है पूरा मामला?
@MartaVerse नाम के एक ट्विटर यूजर ने एयरलाइन कंपनी से कहा कि उसने विंडो सीट के लिए पैसे दिए थे लेकिन उसे फ्लाइट में विंडो सीट नहीं बल्कि दरवाजे के पास की एक सीट दी गई. ये ट्वीट 10 सितंबर को किया गया था. आपको बता दें कि ये नाराज शख्स यूरोपियन एयरलाइन कंपनी में यात्रा कर रहा था.
क्या आया कंपनी का जवाब?
इसके बाद कंपनी ने उसके ट्वीट पर जो जवाब दिया उसे देखकर वह शख्स आग बबूला हो गया होगा. दरअसल कंपनी ने जो लिखा उसे देख सोशल मीडिया यूजर उसके पीछे पड़ गए. री-ट्वीट के चक्कर में कंपनी भी खूब ट्रोल हुई. दरअसल कंपनी ने प्लेन के दरवाजे में बने एक छेद पर लाल रंग का घेरा बनाते हुए जवाब दिया जिसे देखकर ऐसा लगा की कंपनी दरवाजे के छेद को ही खिड़की बता रही है.
कैसा यूजर्स का रिएक्शन?
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने लगी. इस पोस्ट पर यूजर्स के लाइक, कमेट्स और व्यूज का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई लोगों ने एयरलाइन कंपनी को फटकार लगाई तो कुछ लोगों ने कंपनी को जमकर ट्रोल भी किया. किसी ने कहा कि पैसा लेकर सर्विस न देना मजाक है क्या? एक यूजर ने लिखा कि ग्राहकों की दिक्कतों का मजाक बनाया जा रहा है. तो किसी ने लिखा कि मैं अब इसमें और सफर नहीं करूंगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर