Shocking Video: नीचे ज्वालामुखी और उसके ऊपर रस्सी पर चलते दो लड़के, जिंदगी में नहीं देखा होगा ऐसा खौफनाक मंजर
Guinness World Record: सोशल मीडिया पर राफेल और अलेक्जेंडर का एक वीडियो लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर रहा है. इन दोनों ने ज्वालामुखी (Active Volcano) के ऊपर एक पतली सी रस्सी पर चलकर दिल दहला देने वाला करतब कर दिखाया है.
Social Media Viral Video: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज (Trending Video) पोस्ट किए जाते हैं जिन्हें देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाते होंगे लेकिन ऐसा खतरनाक वीडियो शायद ही आपने कभी देखा होगा. जहां लोग ज्वालामुखी के पास भटकने से भी कतरा जाएंगे, वहीं दो लोगों ने ऐसा कमाल कर दिखाया है.
ज्वालामुखी के ऊपर किया स्टंट
बताया जा रहा है कि ये वीडियो वनुआटू के माउंट यासुर (Mount Yasur) पर शूट किया गया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक ज्वालामुखी से महज 137 फीट की उंचाई पर ये स्टंट किया गया था. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस हैरतअंगेज वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...
वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम
राफेल (Raphael) और अलेक्जेंडर (Alexander) की जोड़ी ने एक्टिव ज्वालामुखी पर सबसे लंबी स्लैकलाइन वॉक पूरा करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. 261 मीटर लंबी स्लैकलाइन पर चलते हुए (Slackline Walk) अपने डरों पर काबू पाना वाकई में काफी हिम्मत का काम है. दोनों ने हेलमेट और गैस मास्क पहना हुआ है. वीडियो में आपको ज्वालामुखी की राख तक दिखाई दे रही होगी.
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों (Social Media Users) ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में तो मानो प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ही आ गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने ज्वालामुखी (Volcano) के ऊपर एक रस्सी पर चलना जानलेवा बताया. वाकई में किसी भी पल दोनों शख्स अपनी जान गंवा सकते थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर