CloudSEK के सीईओ राहुल सासी (CEO Rahul Sasi) को बेंगलुरु में एक Uber में सवारी करते हुए एक चौंकाने वाला अनुभव हुआ. जब वह अपने उबर के आने का इंतजार कर रहे थे, तो यह देखकर हैरान रह गए कि उनका उबर ड्राइवर एक महिला थी और उसके बगल में उसकी बेटी कार में सो रही थी. राहुल उसके बारे में और जानने के लिए उत्सुक हुए. इसके बाद उन्होंने उस महिला से और अधिक बात की. उनके बारे में जानने के बाद अपने लिंक्डइन फॉलोअर्स के साथ अपनी कहानी साझा की और बताया कि आखिर कैसे वह अपने लाइफ में स्ट्रगल कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल ने पोस्ट से महिला ड्राइवर की बताई कहानी


यहां तक कि सीईओ राहुल ने उनके साथ एक फोटो भी खिंचवाई और अपनी लंबी पोस्ट के साथ पोस्ट कर दी. राहुल ससी ने जो पोस्ट शेयर की उसमें उन्होंने बताया कि उबर ड्राइवर का नाम नंदिनी है. वह एक उद्यमी बनना चाहती थी और उसने कुछ साल पहले एक फूड ट्रक भी शुरू किया था. हालांकि, कोरोना के कारण वह इसे नहीं चला सकीं और इसलिए अपनी सेविंग्स खो दी. उन्होंने आगे कहा, 'वह दिन में 12 घंटे काम करती हैं और मुझे बताती हैं कि अगर उन्हें वह काम करना है तो करना है और काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. वह पैसे बचाना चाहती थीं और जो कुछ भी खोया था उसे फिर से बनाना चाहती हैं.'


 



 


पोस्ट पर लोगों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन


आखिर में जब राहुल ससी जाने वाले थे तो उनके साथ एक तस्वीर ली और उसकी कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की. यह पोस्ट अभी कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया था, तब से इसे करीब 3 लाख लाइक्स और कई कमेंट्स आए. कई लोगों ने उनके पोस्ट को प्रेरणादायक बताया. एक यूजर ने लिखा, 'यह एक उद्यमी की भावना है- एक आग जो सभी समस्याओं के खिलाफ जलती रहती है. आइए प्रोत्साहन दें.' एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'वास्तव में कहानी और महिला की सभी बाधाओं से लड़ने के दृढ़ संकल्प की सराहना करते हैं, जिसे सभी को ध्यान देना चाहिए. शुभकामनाएं. भगवान उस महिला और उसके परिवार को आशीर्वाद दे.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर