Udaipur City Palace News: उदयपुर के सिटी पैलेस में हाल ही में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह और उनके समर्थकों के बीच जबरदस्त बवाल हुआ. दरअसल, विश्वराज सिंह अपने समर्थकों के साथ सिटी पैलेस पहुंचे थे, जहां उनका उद्देश्य मेवाड़ के राजपरिवार की कुछ पारंपरिक रस्मों को अदा करना और खुद को गद्दी पर बैठाना था. हालांकि, सिटी पैलेस प्रशासन ने उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया, जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि विवाद तब बढ़ा, जब सिटी पैलेस के अंदर से पथराव किया गया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद, सिटी पैलेस के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके. यह घटना मेवाड़ के राजपरिवार के आंतरिक विवादों को लेकर भी चर्चा का कारण बन गई है. विश्वराज सिंह के सिटी पैलेस में प्रवेश से इंकार करने के पीछे क्या कारण हैं, और इस हंगामे के असल कारण क्या हैं, इसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. मेवाड़ के राजपरिवार के इस विवाद ने एक बार फिर इतिहास और पारंपरिक अधिकारों को लेकर बहस छेड़ दी है.


ये भी पढ़ें: बच्चे ने दिया शाहरुख खान का पोज, मां ने चप्पल से की उसकी फिल्मी शरारत का पर्दाफाश!


सिटी पैलेस महल 400 साल पुराना है 


उदयपुर का सिटी पैलेस राजस्थान के सबसे भव्य और ऐतिहासिक महलों में से एक है. यह महल 400 साल पुराना है और इसे बनाने में 22 राजाओं का योगदान रहा है. यह महल 11 छोटे-बड़े महलों का समूह है, जो झील पिचोला के किनारे स्थित है. सिटी पैलेस का मुख्य आकर्षण इसकी भव्यता और शाही वास्तुकला है. यहां के शीशमहल, मोती महल, और कृष्ण विलास जैसे महल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. महल के अंदर कई संग्रहालय भी हैं, जहां मेवाड़ राजघराने की धरोहर और इतिहास को संजोकर रखा गया है.


ये भी पढ़ें: स्टेज पर लड़के की परफॉर्मेंस ने सबको किया हक्का-बक्का, माइकल जैक्सन भी हो गए थे शॉक्ड!
 


टिकट की कीमत 150 रुपये से 400 रुपये तक


सिटी पैलेस में घूमने के लिए टिकट की कीमत 150 रुपये से 400 रुपये तक होती है. यहां शादी और अन्य भव्य आयोजनों के लिए भी बुकिंग की जाती है, जो काफी महंगी होती है. उदाहरण के लिए, जगमंदिर आईलैंड पैलेस में शादी करने का खर्चा 20 लाख रुपये से शुरू होता है, जबकि मानेक चौक जैसी जगह पर शादी करने का खर्चा 90 लाख से 2 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. महल के होटलों में ठहरने का खर्च भी काफी अधिक है. फतेह प्रकाश होटल में एक रात के लिए 44 हजार रुपये, शिव निवास में 24 हजार रुपये और गार्डन होटल में 7,800 रुपये में ठहरने की सुविधा है. यहां का भव्य वातावरण धनकुबेरों और सेलिब्रिटीज को आकर्षित करता है.