Oxana Malaya Dog Story: ये दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है. हां, ऐसी ही एक कहानी यूक्रेन से सामने आई है. आपने टार्जन और मोगली की कहानी जरूर सुनी होगी, जिसमें जंगली जानवर एक इंसानी बच्चे को पालते हैं. ऐसी नामुमकिन सी कहानी को पढ़ने में मजा भी बहुत आया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा सच में हुआ है. दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन में एक ऐसी लड़की (Ukranian Dog Girl) है जिसने अपना बचपन कुत्तों के बीच गुजारा है. वह कुत्तों के साथ रही है. कुत्तों ने उसे भौंकना और अपनी तरह चार पैरों पर चलना सिखाया. ये कहानी सुनकर विश्वास कर पाना तो मुश्किल है लेकिन ऐसा सच में हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुत्तों ने पाला इंसानी बच्चा


न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़की का नाम ओक्साना मलाया (Oxana Malaya) है. ओक्साना मलाया को लोग डॉग गर्ल (Dog Girl) भी कहते हैं. जानकारी के मुताबिक, ओक्साना मलाया जब 3 साल की थीं तो उनके माता-पिता ने उन्हें छोड़ दिया था. तब ओक्साना मलाया अपने पेट डॉग के पीछे-पीछे चली गईं और उसके साथ रहने लगीं. कुत्तों ने उसे पाला.


इंसानी बच्ची ने कुत्तों वाली आदतें सीखीं


यकीन कर पाना तो मुश्किल है पर ओक्साना मलाया आज भी कुत्तों की तरह भौंक लेती हैं. इसके अलावा वह डॉग की तरह चार पैरों पर भी चलती हैं. इसके अलावा ओक्साना मलाया ने कुत्तों से खुद को साफ करने के लिए चाटना भी सीखा था. ये भी हैरान करने वाला है कि ओक्साना मलाया का उनके पेट डॉग ने ख्याल तो रखा ही, साथ ही गली और भी कुत्तों ने उसे अच्छे से ट्रीट किया. ओक्साना मलाया को नुकसान नहीं पहुंचाया.


कैसे हुआ रेस्क्यू?


हालांकि, जब ओक्साना मलाया 9 साल की हो गईं, तब यूक्रेनी प्रशासन ने उन्हें रेस्क्यू किया. ओक्साना मलाया तब इंसानों की तरह बोल या चल नहीं पाती थीं. रेस्क्यू के बाद ओक्साना मलाया को इंसानी आदतों के बारे में सिखाया गया. ओक्साना मलाया ने बताया कि मैं कुत्तों की तरह चल सकती थी. उनकी तरह भौंक सकती थी. जब वो भौंकते तो मैं उन्हें रिपीट करती थी. इसी तरह मैं कुत्तों से बात करती थी.