गे कपल ने हाल ही में भारतीय रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई है. कपल में एक शख्स भारतीय, जबकि दूसरा पोलैंड का निवासी है. सच्चा प्यार कभी भी और कहीं से भी मिल सकता है. इसका एक उदाहरण इस खबर से आपको मिल जाएगा. चलिए हम बताते हैं आपको दिल्ली के गौरव अरोड़ा उर्फ गैरी और पोलैंड के प्रजेमेक पावलिकी (Przemek Pawlicki) उर्फ प्रणय से, जो हौज खास विलेज में एक-दूसरे से पहली बार मिले, इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और अब एक-दूसरे के बंधंन में बंधने जा रहे हैं. शादी में दुल्हन को पीठ पर बैठाकर अजीबोगरीब डांस करने लगा दूल्हा, फिर हुआ ऐसा 'भयंकर' हादसा


दो लड़कों में कुछ यूं हुआ प्यार, फिर हुई शादी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेडिंगसूत्र के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे से डेटिंग ऐप के जरिए जुड़े और फिर उनकी यह जर्नी नई दिल्ली से शुरू हुई, जहां वे दोनों हौज खास विलेज में अपनी पहली 'डेट' के लिए मुलाकात की. प्रणय ने कहा, 'मैं पोलैंड के वारसॉ का निवासी हूं. यही घूमते वक्त मुझे एक डेटिंग ऐप पर गैरी का प्रोफाइल मिला. मैं तुरंत ही उससे प्रभावित हो गया और मुझे पता था कि मुझे उससे मिलना है.'


 



 


यह भी पढ़ें: पापा दिखा रहे थे ऐसा टैलेंट, अचानक कैमरे के सामने आया बेटा तो मारा जोरदार थप्पड़- देखें मजेदार Video


देसी अंदाज में लड़कों ने की शादी


दोनों एक साथ रहने लगे और 4 साल तक पोलैंड में रहे. फिर वे एम्स्टर्डम चले गए. प्रणय ने वैलेंटाइन वीक के दौरान गैरी को अपने होमटाउन वारसॉ वापस जाते वक्त ट्रेन यात्रा के दौरान प्रपोज किया. गैरी ने जवाब में हां कहा. दोनों ने देसी अंदाज में शादी करने का फैसला लिया. मेहंदी की मेजबानी से लेकर हल्दी और शेरवानी पहनने तक, सभी की तस्वीरों से पता चलता है कि दोनों बेहद ही उत्सुक थे.