Shocking News: कौन कहता है कि सड़क पर हेलीकॉप्टर नहीं दौड़ सकती. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले एक कारपेंटर ने एक अजूबा काम कर दिखाया है. उसने एक ऐसी कार तैयार की है, जो हेलीकॉप्टर जैसी दिखाई देती है. उसे तैयार करने में काफी वक्त लगा, लेकिन जैसे ही लोगों ने कारपेंटर की कार को सड़क पर दौड़ते हुए देखा तो लोगों की दिमाग की बत्ती गुल हो गई. सोशल मीडिया पर अब यह हेलीकॉप्टर काफी वायरल हो रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आजमगढ़ के एक कारपेंटर ने नैनो कार को हेलिकॉप्टर में तब्दील कर दिया जो सड़क पर दौड़ सके और यात्रियों को हवाई यात्रा का अनुभव दे सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के कारपेंटर ने बनाया शानदार हेलीकॉप्टर


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते सलमान नाम के कारपेंटर ने यह बताया है कि उसने एक ऐसा हेलीकॉप्टर बनाया है जो हवा में तो नहीं उड़ता लेकिन उसमें सफर करने वाले लोग ठीक वैसा तो अनुभव कर सकते हैं. सलमान ने अपने बयान में कहा, "हमने एक हेलीकॉप्टर बनाया है जो सड़क पर दौड़ती है. इसमें मुझे लगभग चार महीने लगे और इसकी लागत लगभग 3 लाख रुपये है. अब इसकी काफी डिमांड है." कारपेंटर ने इस हेलीकॉप्टर को तैयार करने के लिए नैनो कार को खरीदा और फिर उस पर काम करना शुरू किया कि आखिर उसे कैसे बनाया जा सकता है. अब सलमान का कहना है कि इस हेलीकॉप्टर का अनुभव करने के लिए लोग भारी संख्या में इकट्ठा होते हैं.


'हवा-पानी से चलने वाला भी हेलीकॉप्टर भी बना सकता हूं'


जब भी कारपेंटर सलमान द्वारा बनाई गई सड़क पर दौड़ने वाली हेलीकॉप्टर को लोग देखते हैं तो लोगों की भारी भीड़ हो जाती है. अब वह इस गाड़ी को रेंट पर भी देने के लिए तैयार हैं. लोगों का कहना है कि इस गाड़ी को वह शादी-विवाह में भी यूज कर सकते हैं. उनका यह भी कहना है कि जो लोग हेलीकॉप्टर में नहीं उड़ सकते, वे इसके माध्यम से एक्सपीरियंस ले सकते हैं. सलमान ने आगे कहा, 'अगर सरकार और कंपनियां हमारी मदद करें तो हम पानी और हवा से चलने वाले हेलीकॉप्टर भी बना सकते हैं. हम इसी तरह के आविष्कारों के लिए इस विचार को आगे बढ़ा सकते हैं.'


(इनपुट- एएनआई से भी)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं