UP Police Caught Stuntman: कई बार, आपने कई युवाओं को भीड़-भाड़ वाले सड़कों पर मोटरबाइक्स के साथ खतरनाक स्टंट करते हुए देखा होगा. इस तरह के स्टंट न केवल खतरनाक होते हैं, बल्कि सड़क पर बाकी राहगीरों व यात्रियों के लिए भी गंभीर जोखिम पैदा कर सकते हैं. हालांकि, कुछ युवा ऐसे हैं, जिन्हें इस बात का बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता. उन्हें सिर्फ वीडियो बनाना है और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टा है. कुछ ऐसा ही एक शख्स ने सड़क पर बाइक के साथ स्टंट करते हुए नजर आया. हालांकि, पुलिस ने उस स्टंटमैन को मौके पर पकड़ लिया और उसे समझाने का प्रयास किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टंट करने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ा


उत्तर प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर द्वारा ऐसे ही एक ब्लॉगर/YouTuber के गाड़ी को जब्त करने के फैसले को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. इंस्टाग्राम रील्स के लिए स्टंट करते देखे जाने के बाद बीते मंगलवार की देर रात गौतमपल्ली इलाके में एक ब्लॉगर/YouTuber की मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई थी. वीडियो में गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को युवक कहते हुए सुना जा सकता है, “आपके माता-पिता आपके लिए चिंतित नहीं हो सकते हैं लेकिन हम पुलिस वाले हैं. हम चाहते हैं कि आप सुरक्षित रहें. इसलिए, यह वाहन जब्त कर लिया जाएगा."


 



 


वीडियो देखने के बाद लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं


वीडियो को देखने के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'जी हां, इंस्पेक्टर सर बिल्कुल सही कह रहे हैं क्योंकि माता-पिता को तब तक पता नहीं चलता कि उनका बेटा सड़कों पर क्या कर रहा है, जब तक कि यह फ्रंट पेज की खबर नहीं बन जाती. तो सच तो यह है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसकी गाड़ी वाहन को जब्त करके एक जान बचाई. मुझे लगता है कि माता-पिता को इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहिए.” वहीं, एक अन्य यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “पुलिस की मंशा काबिले तारीफ है. बड़ी चिंता का विषय! लेकिन, उसकी स्थिति देखते हुए उस पर अधिक जुर्माना न लगाएं."


जरूर पढ़ें-


करोड़ों में है इस टूटे हुए गिटार की कीमत, इसके पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश
लड़की ने शादी से पहले स्वैग में किया ऐसा काम, पुलिस ने देखा तो उड़ गए होश; जानें फिर क्या हुआ