Owl Worship In Shahjahanpur: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी जंग को 1 महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. दुनिया के तमाम युद्ध रोकने की अपील कर रहे हैं. हमास से सबक लेने के लिए कह रहे हैं. लेकिन इस बीच, यूपी के कॉलेज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के शहर शाहजहांपुर के कॉलेज में उल्लू की पूजा (Owl Worship) की गई है. हैरानी की बात है कि उल्लू की पूजा आम लोगों ने नहीं बल्कि कॉलेज के प्रोफेसर्स ने की है. हां ये सच है. इन प्रोफेसर्स का मानना है कि हमास के दिमाग पर अंधकार रूपी उल्लू बैठा है. इसीलिए उन्होंने उल्लू की पूजा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लू पूजा का हमास कनेक्शन क्या है?


वैसे तो हिंदू धर्म में उल्लू को अशुभ माना जाता है. लेकिन शाहजहांपुर में दीपावली से पहले उल्लू की विशेष पूजा की जाती है. खास बात यह है कि उल्लू की पूजा हर साल डिग्री कॉलेज के कई प्रोफेसर मिलकर करते हैं, इस बार उल्लू की पूजा इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर की गई है. उल्लू की पूजा करने वाले प्रोफेसर का कहना है कि इजराइल पर आतंकी हमला करने वाले हमास की बुद्धि पर उल्लू बैठ गया है. हमास को सद्बुद्धि मिले, इसलिए उल्लू की पूजा का विशेष कार्यक्रम किया गया.


प्रोफसर्स ने बाकायदा उल्लू की आरती भी गाई


दीपावली पर वैसे तो माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. लेकिन शाहजहांपुर में डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर दीपावली से पहले एक विशेष उल्लू पूजन करते हैं. डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर बाकायदा उल्लू की आरती गाते हैं और उसकी पूजा करते हैं. पृथ्वी नाम की संस्था से जुड़े प्रोफेसर हर साल उल्लू की पूजा करते हैं और उल्लू का प्रतीकात्मक तौर पर नदी में विसर्जन करते हैं.


उल्लू की पूजा से क्या होगा?


प्रोफेसर्स का कहना है कि इस बार उल्लू की पूजा इजरायल और हमास की जंग के लिए थी. हमास ने इजरायल पर हमला करके कई निर्दोष लोगों की जान ली है. कई नागरिकों को बंधक बनाया है. उल्लू की पूजा के जरिए ये प्रार्थना की गई है कि ईश्वर हमास को सद्बुद्धि दे और मिडिल ईस्ट में शांति कायम हो. हमने उल्लू की पूजा के जरिए दुनिया में शांति के लिए प्रार्थना की है.


(इनपुट- शिव कुमार)