Video: नैनीताल में कूड़ा फैला रहे थे टूरिस्ट, लोकल शख्स ने किया मना तो कर लिया झगड़ा
Advertisement
trendingNow12561256

Video: नैनीताल में कूड़ा फैला रहे थे टूरिस्ट, लोकल शख्स ने किया मना तो कर लिया झगड़ा

Nainital Video: वीडियो में यह साफ तौर पर दिख रहा है कि महिला टूरिस्ट और उनके साथी ने कचरा सड़क पर फेंक दिया, जिसमें टिश्यू पेपर और एक खाली पैकेट शामिल था. इसके बाद शिंजिनी की बहन ने उनसे विनम्रता से आग्रह किया कि वे कचरे को डस्टबिन में डालें, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

 

Video: नैनीताल में कूड़ा फैला रहे थे टूरिस्ट, लोकल शख्स ने किया मना तो कर लिया झगड़ा

Garbage In Nainital: नैनीताल अपनी सुंदरता और माउंटेन व्यू के लिए मशहूर है, अब एक वीडियो के कारण चर्चा में है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुछ टूरिस्ट कचरा फेंकने को लेकर स्थानीय लोगों से झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. 14 दिसंबर को नैनीताल के "लवर्स पॉइंट" पर यह घटना घटी. शिंजिनी सेनगुप्ता नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने इस घटना का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और उनकी बहन टूरिस्ट को कचरा ठीक से फेंकने के लिए कह रही थीं. शिंजिनी का कहना है कि टूरिस्ट एक जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे और वहां कचरा फेंक रहे थे, जबकि एक डस्टबिन केवल 5 फीट दूर था.

यह भी पढ़ें: कैमिस्ट्री पढ़ाने का ये कैसा 'कैजुअल' तरीका, सिर नीचे-पैर ऊपर करके ये क्या सिखा रहे सर जी?

डस्टबिन में कचरा नहीं फेंकने पर मचा बवाल

वीडियो में यह साफ तौर पर दिख रहा है कि महिला टूरिस्ट और उनके साथी ने कचरा सड़क पर फेंक दिया, जिसमें टिश्यू पेपर और एक खाली पैकेट शामिल था. इसके बाद शिंजिनी की बहन ने उनसे विनम्रता से आग्रह किया कि वे कचरे को डस्टबिन में डालें, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद दुकान मालिक ने भी उनकी मदद करने की कोशिश की और कचरा फेंकने के खिलाफ चेतावनी दी, यहां तक कि पुलिस द्वारा जुर्माना लगाए जाने का भी जिक्र किया.

देखें वीडियो-

 

टूरिस्ट का व्यवहार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

इस घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इस पर कड़ी प्रतिक्रियाएं देने लगे. कई यूजर्स ने टूरिस्ट के व्यवहार की निंदा की और इसे नैनीताल जैसी सुंदर जगह पर की गई लापरवाही भरी हरकत कही. शिंजिनी ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "यह है लवर्स पॉइंट नैनीताल 14 दिसंबर 3 बजे. ये लोग जन्मदिन का केक काट रहे थे और कचरा सड़क पर फेंक रहे थे. मेरी बहन ने विनम्रता से उन्हें कहा कि कचरा डस्टबिन में डालें, लेकिन महिला ने कहा कि यहां डस्टबिन नहीं है. दुकान मालिक ने भी यह बात मानी और कहा कि पुलिस जुर्माना लगाती है. फिर उस व्यक्ति ने कचरे को पास की घाटी में फेंक दिया."

यह भी पढ़ें: वीकेंड पार्टी करने वाले हो जाएं सावधान! डॉक्टर ने 23 साल के लड़के का दिखलाया 'सड़ता' लीवर

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने कहा, "इंटरनेट, अपना काम करो और इस लड़की को फेमस करो!" वहीं, एक और यूजर ने कहा, "लखनऊ की तरफ से मैं माफी मांगता हूं. ऐसी बेमुरव्वत औलादें भगवान किसी को न दें."

नैनीताल में सफाई रखने की अपील

यह घटना एक अहम संदेश देती है कि पर्यटकों को अपने यात्रा स्थलों की सफाई और सुंदरता का सम्मान करना चाहिए. इससे यह भी स्पष्ट होता है कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के प्रयासों में योगदान देना चाहिए. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों पर कचरा फेंकने की हरकत को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस घटना ने स्थानीय समुदाय और पर्यटकों को यह याद दिलाया कि हमें अपने शहरों और गांवों को साफ रखना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी भी इन स्थलों की सुंदरता का आनंद ले सके.

Trending news