Cab Driver Viral Video: एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को बार-बार एक कैब ड्राइवर पर हमला करते हुए दिखाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला नशे में थी और ड्राइवर द्वारा अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने का अनुरोध करने पर वह यह समझ नहीं पाई कि उसने अपनी मंजिल तक पहुंचने के बाद वाहन छोड़ दिया है. वीडियो के वायरल होने के बाद महिला के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुबई में हुआ घटना का दावा


यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि यह घटना दुबई की है. हालांकि, जी न्यूज इस घटना के समय और स्थान की पुष्टि करने में असमर्थ है. वीडियो में कैब ड्राइवर महिला से कहता है, “मुझे मत छुओ, मैम.” इसके जवाब में महिला चीखते हुए ड्राइवर से अपनी मंजिल तक जाने को कहती है. ड्राइवर बताता है कि वह अपनी मंजिल पर पहुंच चुका है, लेकिन महिला नहीं सुनती और उसे मारना शुरू कर देती है. इतना ही नहीं, जब ड्राइवर ने एक बार और कहा कि वह उन्हें उनके डेस्टिनेशन पर पहुंचा चुका है तो वह और आगे जाने को कहती है. फिर नशे में धुत महिला ने एक बार फिर अटैक किया.


 



 


सोशल मीडिया पर क्या हुआ विवाद?


सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ लोगों ने दावा किया कि यह घटना दुबई से नहीं थी, जबकि अधिकतर ने महिला के बर्ताव की आलोचना की. एक व्यक्ति ने लिखा, “एक और याद दिलाने वाली बात कि शराब और बहस का कभी अच्छा परिणाम नहीं होता- सम्मान हमेशा महत्वपूर्ण है, चाहे कितनी भी नाराजगी क्यों न हो. शांति से रहिए, दोस्तों!” वहीं एक और ने कहा, “यह सही नहीं है.”


कैब ड्राइवरों और पैसेंजरों के बीच बहसें बढ़ीं


सोशल मीडिया पर कैब ड्राइवरों और पैसेंजरों के बीच बहसों की कई कहानियां हैं. कुछ महीने पहले एक कैब ड्राइवर को एक महिला से गाली-गलौच करते हुए दिखाया गया था, जब उसने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी. इस घटना के बाद ड्राइवर को अपनी नौकरी खोनी पड़ी क्योंकि अधिकांश राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स ने उसे बैन कर दिया था. यह घटना भी इंटरनेट पर बंटी रही, जहां लोग या तो ड्राइवर के पक्ष में खड़े हुए या महिला के पक्ष में.