अरे कोई तो रोको! दो puppies के बीच हुई भयंकर लड़ाई, मजे से देखती रहीं मुर्गियां, जमकर वायरल हो रहा Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो एक लड़ाई का है, जिसमें इंसान नहीं बल्की 2 प्यारे से puppy लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. मजे की बात ये है दोनों puppies लड़ रहे होते हैं और वहां कई सारी मुर्गियां मजे से फाइट को देख रही होती हैं. इस क्लेश के वीडियो को X पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये प्यारा सा वीडियो...