`देसी जुगाड़` का नया नमूना! आंटी ने ईंट और सीमेंट से बना दी `देसी Washing Machine`, लोग बोले- कितने कपड़े धुल जाते हैं
Viral Desi Washing Machine: सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने जुगाड़ कर ईंट और सीमेंट से एक देसी वॉशिंग मशीन बनाई है. साथ ही वीडियो में आप महिला को उसमें कपड़े धुलते हुए भी देख सकते हैं. लोगों को अंटी का जुगाड़ काफी पसंद भी आ रहा है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इसमें पानी की बर्बादी बहुत ज्यादा होगी, तो एक यूजर ने पूछा इस मशीन में कितने कपड़े धुल सकते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mahi00000p नाम की यूजर ने शेयर किया है. आप भी देखें ये वीडियो...