Aww! ऑटो ड्राइवर ने Ex-Girlfriend की याद में किया ऐसा अनोखा काम, Video देख छलक जाएंगे आपके आंसू!
Auto Driver Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों के अधूरे प्यार की कहानियां शेयर करते रहते हैं. कई कहानियां ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर आप इमोशनल भी हो जाते होंगे. ऐसा ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की याद में ऑटो को दुल्हन की तरह सजाया होता है. दरअसल @onupomo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें महिला ऑटो ड्राइवर से बातचीत करने के साथ-साथ ऑटो की तारीफ करती है. तभी रिक्शा चालक बताता है कि उसने ये अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की याद में करवाया है. ऑटो में लिखे हुए A और S अक्षर को लेकर ड्राइवर कहता है कि "इसको देखकर मेरे दिल को खुशी मिलती है". आप वीडियो में देखिए ऑटो ड्राइवर की हार्ट टचिंग कहानी...