माथे पर बिंदिया, सिर पर चुन्नी...प्यारी सी Cat की वीडियो ने किया लोगों का दिल खुश, देखकर बन जाएगा आपका भी दिन
Viral Cat Look: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में एक प्यारी सी कैट का मेकअप किया गया है जिसमें उसके माथे पर बिंदी और मांगटीका लगाया गया. साथ ही गुलाबी चुन्नी ओढ़ाई जाती है. कैट का प्यारा सा लुक लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @pawni_gupta_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये क्यूट वीडियो...