वाह रे लड़कों! ट्रक को ही बना डाला चलता फिरता स्विमिंग पूल, मिलता है waves वाला मजा, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: दुनिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की कमी नहीं है. किसी भी चीज में जुगाड़ करने में लोग बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ शख्स ने ट्रक को जुगाड़ कर चलता-फिरता स्वीमिंग पूल बना दिया है. लोग इस स्वीमिंग पूल में मजा भी लेते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @duckybhai नाम के हैंडल से शेयर किया है. इस ट्रक वाले स्वीमिंग पूल की खास बात ये है कि इसमें waves वाला मजा भी मिलता है. आप भी देखें ये वीडियो...