Chai Lovers को झटका! वायरल हुआ चाय-मुरमुरा शेक, Video देख लोग बोले- बचपन की याद आ गई
Chai Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने फूड कॉम्बिनेशन की वीडियो तो देखी ही होंगी. कोई भी अपना दिमाग लगाकर अटपटी सी डिश बना देता है. इसी तरह का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हो सकता है ये वीडियो चाय लवर्स को पसंद भी न आए. दरअसल ये वीडियो है चाय-मुरमुरा शेक का. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @taste_the_food_india नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कई लोगों को ये पसंद नहीं आया तो कई लोगों का कहना है कि वीडियो देख उन्हें बचपन की याद आ गई.